सहरसा (सिमरी) : शनिवार अहले सुबह अपराधियों के संग मुठभेड़ में शहादत को प्राप्त सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत सरौजा निवासी आशीष कुमार सिंह का रविवार सुबह उनके पैतृक गांव में नम आंखों से पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इससे पूर्व शनिवार देर रात्रि तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर सिमरी बख़्तियारपुर अंतर्गत सरौजा गांव स्थित उनके घर लाया गया. इस दौरान गांव के साथ ही आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों ने शहीद आशीष को श्रद्धांजलि अर्पित की.
रविवार की सुबह बिहार सरकार में आपदा मंत्री दिनेश चंद्र यादव, पूर्व विधायक अरूण यादव, डीएसपी मृदुला कुमारी, इंस्पेक्टर सत्य नारायण राय, बख्तियारपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, बलवा ओपी अध्यक्ष पंचलाल यादव सहित अन्य ने आशीष के घर पहुंच श्रद्धाजंलि अर्पित की. इसके बाद क्यूआरटी टीम के सूबेदार सहदेव पासवान के नेतृत्व में शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया प्रारंभ हुई. शहीद आशीष को मुखाग्नि उनके बेटे शौर्यमान ने दी.
इस दौरान ग्रामीणों ने शहीद आशीष अमर रहे और भारत माता की जय के नारे लगाये. इस मौके पर बिहार सरकार में आपदा मंत्री दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि आशीष सिंह की शहादत पर गर्व है. इन्होंने अपनी जान देश के लिए न्योछावर की है. वहीं डीएसपी मृदुला कुमारी ने कहा कि शहीद आशीष ने दियारा को अपराध मुक्त बनाने के लिए जिस साहस और निडरता के साथ अपराधियों का सामना किया, वह काबिलेतारीफ है. देश उनका यह उपकार कभी नहीं भूलेगा. इस मौके पर पूर्व विधायक संजीव झा, विजय बसंत, प्रो गौतम कुमार, सिद्धार्थ सिंह, विजय सिंह, संजीव भगत, राजकिशोर सिंह, धर्मवीर सिंह, जयशंकर सिंह, अजय सिंह, शंभु सिंह, दीपक, सत्यम, शैलेंद्र सिंह, राजू सिंह, राजवीर सिंह, मायानंद सिंह, प्रिंस कुमार, राजा कुमार, संजीव कुमार, राहुल सिंह सहित अन्य मौजूद थे.