11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: BJP नेता को हटाकर मंच पर चढ़ीं किरण प्रभाकर, दिया जबरदस्त भाषण, सुनते रह गए लोग

BJP: रोहतास जिले के बिक्रमगंज में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन हंगामे हो गया. हाल ही में भाजपा में शामिल हुईं किरण प्रभाकर ने अपनी उपेक्षा से नाराज होकर अचानक मंच पर धावा बोल दिया. मंच पर जगह न मिलने और तेज धूप से परेशान किरण ने एक वक्ता को हटाकर माइक ले लिया और नारी सशक्तिकरण पर भाषण देना शुरू कर दिया.

BJP: रोहतास जिले के बिक्रमगंज में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन उस समय हंगामा हो गया जब हाल ही में भाजपा में शामिल हुईं महिला नेता किरण प्रभाकर ने अचानक मंच पर चढ़कर माइक थाम लिया और नारी सशक्तिकरण पर भाषण देना शुरू कर दिया. इस घटना से कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग कुछ देर के लिए असहज हो गए और पूरा माहौल शोर-शराबे में तब्दील हो गया.

पहले की शिकायत फिर माइक लेकर बोलने लगी

जानकारी के अनुसार, तेज गर्मी और धूप से लोग परेशान थे और पंडाल में आम कार्यकर्ताओं के साथ बैठीं किरण प्रभाकर को मंच पर जगह नहीं मिली. इससे वह नाराज थीं. अपनी उपेक्षा से किरण ने पहले मंच के नीचे चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते वह दौड़ते हुए मंच पर पहुंच गईं और रोहतास जिला भाजपा अध्यक्ष संतोष पटेल से अपनी शिकायत की. इसी बीच उन्होंने तुरंत माइक पकड़ा और एक वक्ता को हटाकर अपनी बात रखनी शुरू कर दी.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

कुछ दिन पहले थामा था बीजेपी का दामन

किरण प्रभाकर ने लगभग चार-पांच मिनट तक बेबाकी से भाषण दिया. इसके बाद वह मंच से उतर गईं. इस दौरान सम्मेलन का माहौल पूरी तरह से अव्यवस्थित हो गया. पिछले दो सालों से काराकाट इलाके में एक्टिव किरण प्रभाकर ने पिछले लोकसभा चुनाव में काराकाट सीट से निर्दलीय नामांकन किया था, जो बाद में रद्द हो गया था. इसके बाद वह भाजपा में शामिल हो गईं थीं.

इसे भी पढ़ें: ये 5 BJP नेता संभालेंगे बिहार के अलग-अलग इलाकों का जिम्मा, प्रदेश अध्यक्ष ने जारी की सूची

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel