ePaper

Bihar BJP: ये 5 BJP नेता संभालेंगे बिहार के अलग-अलग इलाकों का जिम्मा, प्रदेश अध्यक्ष ने जारी की सूची

25 Sep, 2025 9:00 pm
विज्ञापन
Bihar BJP: ये 5 BJP नेता संभालेंगे बिहार के अलग-अलग इलाकों का जिम्मा, प्रदेश अध्यक्ष ने जारी की सूची

बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल

Bihar BJP: भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने 5 नेताओं को क्षेत्रीय जिम्मेदारी दी है. महेंद्र सिंह, अरविंद मेनन, ऋतुराज सिन्हा, प्रदीप वर्मा और असीम गोयल को मिथिला, मगध, कोशी और पटना सहित प्रमुख क्षेत्रों में चुनाव प्रबंधन का जिम्मा सौंपा गया है.

विज्ञापन

Bihar BJP: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी संगठनात्मक रणनीति को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने एक पत्र जारी किया. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर 5 नेताओं को अलग-अलग क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Bjp की लिस्ट

किसे कहां की जिम्मेदारी मिली

पार्टी ने इन अनुभवी नेताओं को उनकी संगठनात्मक क्षमता और क्षेत्रीय समझ के आधार पर नियुक्त किया है. सौंपी गई जिम्मेदारियों के अनुसार, महेंद्र सिंह को मिथिला और तिरहुत का प्रभार दिया गया है. अरविन्द मेनन चंपारण और सारण क्षेत्र की कमान संभालेंगे.

मगध और शाहाबाद इलाके की जिम्मेदारी ऋतुराज सिन्हा को दी गई है, जबकि प्रदीप वर्मा को भागलपुर, कोशी और पूर्णिया जैसे उत्तरी और पूर्वी बिहार के क्षेत्रों को साधने का जिम्मा मिला है. सबसे बड़े और व्यापक क्षेत्र, जिसमें पटना, मुंगेर, बेगूसराय और नालंदा शामिल हैं इसकी जिम्मेदारी असीम गोयल को सौंपी गई है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

रणनीतिक बिसात की शुरुआत

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इन नेताओं की नियुक्ति केवल संगठनात्मक नहीं, बल्कि एक गहरी रणनीतिक बिसात का हिस्सा है. इन वरिष्ठ नेताओं को उनके प्रभार वाले क्षेत्रों में चुनाव प्रबंधन, समन्वय और स्थानीय समीकरणों को साधने का काम सौंपा गया है. इन 5 क्षेत्रों में बिहार की अधिकांश विधानसभा सीटें शामिल हैं और इन पर मजबूत पकड़ बनाना पार्टी की चुनावी सफलता के लिए जरुरी है.

डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल का यह पत्र बताता है कि भाजपा इस चुनाव को कितनी गंभीरता से ले रही है और समय रहते ही ग्राउंड लेवल पर मजबूत नेतृत्व स्थापित कर रही है. इन नियुक्तियों के बाद, आने वाले दिनों में पार्टी अपनी चुनावी रणनीति और अभियानों में तेजी ला सकती है.

इसे भी पढ़ें:  नवरात्रि में इस दिन तक होगी बारिश, IMD ने 12 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट

इसे भी पढ़ें: NDA सम्मलेन में महायुद्ध, JDU और चिराग के कार्यकर्ता में भिड़ंत, भगदड़

विज्ञापन
Paritosh Shahi

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें