गणतंत्र दिवस पर पुलिस का सम्मान, सरायकेला में 23 जांबाजों को मिला प्रशस्ति पत्र, चौका थाना की टीम छाई

पुलिस जवानों को सम्मानित करते पुलिस अधीक्षक और उपायुक्त, Pic Credit- Prabhat Khabar
Republic Day 2026: 77वें गणतंत्र दिवस पर सरायकेला-खरसावां जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 23 पुलिस पदाधिकारी व जवान सम्मानित किए गए. देश में चौथा और झारखंड में पहला स्थान पाने वाली चौका थाना की पूरी टीम को विशेष सम्मान मिला.
Republic Day 2026, सरायकेला, (शचिंद्र कुमार दाश): 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरायकेला-खरसावां जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी और पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया. बिरसा स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लूणायत ने 23 पुलिस पदाधिकारी व जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सम्मानित होने वालों में खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, पुलिस केंद्र सरायकेला के परिचारी प्रवर सिलवेस्टर बा और उत्तम कुमार आहूजा, सरायकेला थाना प्रभारी विनय कुमार, महिला थाना प्रभारी तिलोतमा कुमारी, आदित्यपुर थाना के एसआई विनोद टुडू, एएसआई शमा सुसारी लकड़ा, साइबर थाना के एसआई दानिश इकबाल, सत्यापन शाखा के एएसआई संजय कुमार शामिल हैं. इसके अलावा आरक्षी अनिल कुमार दास, बसंत कुमार शर्मा, राजकुमार लोहरा, आनंद कुमार सिंह, ओम प्रकाश, सुभाष मुंडा, विकास कुमार विश्वकर्मा को भी सम्मानित किया गया.
चौका थाना की पूरी टीम को मिला विशेष सम्मान
इस अवसर पर चौका थाना की पूरी टीम को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा हाल ही में जारी ‘रैंकिंग ऑफ पुलिस स्टेशन-2025’ में चौका थाना ने पूरे देश में चौथा स्थान और झारखंड में पहला स्थान प्राप्त किया था. इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए गणतंत्र दिवस के अवसर पर चौका थाना की टीम को पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावां द्वारा सम्मानित किया गया.
Also Read: कैरव गांधी अपहरण मामला: सब्र का बांध टूटा, 3 फरवरी को सड़क पर उतरेगी जमशेदपुर की जनता
सम्मानित होने वाले में कौन कौन लोग शामिल
सम्मानित होने वालों में तत्कालीन चौका थाना प्रभारी (वर्तमान में ईचागढ़ थाना प्रभारी) बजरंग महतो, एएसआई अशोक कुमार यादव, हवलदार अमरेश उरांव, आरक्षी महादेव प्रसाद साहू और संतोष कुमार राजवार शामिल हैं. कार्यक्रम में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. अधिकारियों ने सम्मानित पुलिसकर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने की अपील की.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में काम किया. झारखंड के सभी समसामयिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषयों पर लिखने और पढ़ने में गहरी रुचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम कर रहा हूं. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल के क्षेत्र में भी काम किया हूं. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रुचि है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




