ePaper

प्रभात खबर की मुहिम का असर, मिल गया साहिबगंज का बिछड़ा हुआ लाडला बजरंगी, 20 दिनों बाद घर में लौटी रोशनी

26 Jan, 2026 9:00 pm
विज्ञापन
Prabhat Khabar Campaign

अपने नाना के साथ बजरंगी, Pic Credit- Prabhat Khabar

Prabhat Khabar Campaign: प्रभात खबर की मुहिम 'हर बच्चा अपने घर लौटे' का बड़ा असर हुआ है! साहेबगंज का मासूम बजरंगी 20 दिनों बाद सुरक्षित अपने परिवार से मिला. ट्रेन छूटने की वजह से बिछड़े इस बच्चे की तलाश के लिए प्रभात खबर की SIT और ग्रामीणों ने मिलकर काम किया.

विज्ञापन

Prabhat Khabar Campaign, साहिबगंज: प्रभात खबर की मुहिम ”हर बच्चा अपने घर लौटे” का जबरदस्त असर देखने तो मिल रहा है. रांची के धुर्वा से गायब बच्चे अंश-अंशिका और ओरमांझी के कन्हैया कुमार की सकुशल बरामदगी के बाद साहिबगंज का एक और बच्चा अपने परिजनों से मिल चुका है. नाम है बजरंगी. 20 दिनों बाद बच्चे घर लौटने पर माता-पिता की मुस्कान एक फिर लौट आयी है.

कब से लापता था बजरंगी

बजरंगी 5 जनवरी से लापता था. जिसके बाद प्रभात खबर ने लगातार दो दिनों तक इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया. जिसके बाद वह साहिबगंज के महराज क्षेत्र में मिला. बच्चे ने खुद परिजनों और प्रभात खबर से संपर्क कर अपनी जानकारी दी. प्रभात खबर और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बच्चे को उसके नाना तक सुरक्षित पहुंचाया गया.

Also Read: लंदन में भावुक हुए CM हेमंत सोरेन, आंबेडकर और गांधी जी को दी श्रद्धांजलि, कह दी ये बड़ी बात

बच्चे के मिलने से परिजनों में खुशी का माहौल

बच्चे के मिलने से नाना सहित अन्य परिजनों में खुशी का माहौल है. परिजनों ने बच्चे की सकुशल वापसी के लिए प्रभात खबर के साथ साथ ग्रामीणों का आभार जताया. इससे पहले बजरंगी के नाना अपने नाती के गुम होने के बाद उनका फोटो लगाकर हाथ तख्ती लिये घूम रहे थे. दरअसल वह अपने नाती के साथ ट्रेन पर सवार होकर घर लौट रहा थे. जब बच्चे को भूख लगी तो वह उसके लिए कुछ खाने का सामान लेने के लिए ट्रेन बाहर निकले तब ट्रेन छूट चुकी थी. इसके बाद वे बरहरवा रेल थाना पहुंचे और मामले की जानकारी दी. ज्ञात हो कि अभी प्रभात खबर हर बच्चा अपने घर लौटे के तहत पत्रकारों की एसआईटी. इसमें प्रभात खबर टीम लापता बच्चों की तलाश करती है.

Also Read: दिल बदला तो किस्मत भी बदली, झारखंड सरकार ने 14 पूर्व नक्सलियों के परिवारों को दी जमीन

विज्ञापन
Sameer Oraon

लेखक के बारे में

By Sameer Oraon

इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में काम किया. झारखंड के सभी समसामयिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषयों पर लिखने और पढ़ने में गहरी रुचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम कर रहा हूं. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल के क्षेत्र में भी काम किया हूं. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें