Bihar Political News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 18 सितंबर को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इस दौरे के दौरान अमित शाह राज्य के दो प्रमुख कार्यक्रमों में भाग लेंगे. उनके दौरे का मुख्य उद्देश्य पार्टी कार्यकर्ताओं और संगठन के पदाधिकारियों के साथ बातचीत करना और विधानसभा चुनाव और अन्य राजनीतिक गतिविधियों के लिए रणनीति तय करना है.
दिलीप जायसवाल ने क्या कहा ?
दिलीप जयसवाल ने बताया कि अमित शाह की मौजूदगी से पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और उत्साह देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा, “अमित शाह का बिहार दौरा संगठन की मजबूती और चुनावी तैयारियों को गति देने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है. 18 सितंबर को दो जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. पहला कार्यक्रम कार्यकर्ताओं के साथ बैठक का होगा, जिसमें उन्हें संगठन से जुड़ी गतिविधियों और आगामी चुनावी तैयारियों पर मार्गदर्शन दिया जाएगा. वहीं दूसरा कार्यक्रम संगठन के पदाधिकारियों के साथ चर्चा का है, जिसमें भविष्य की रणनीति और पार्टी के लक्ष्यों को लेकर संवाद किया जाएगा.”
इन जिलों के कार्यकर्ता होंगे शामिल
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि मगध और शहाबाद के जिलों के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ गृह मंत्री अमित शाह रोहतास जिले के डेहरी-ऑन-सोन में बैठक करेंगे. इसके बाद वो मुंगेर और पटना प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले जिलों के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बेगूसराय में बैठक करेंगे.
अमित शाह के आने से बढ़ेगा मनोबल
भाजपा के नेताओं का कहना है कि अमित शाह के दौरे से राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा और वे आम जनता तक पार्टी की नीतियों और योजनाओं को प्रभावी ढंग से पहुंचा पाएंगे. दिलीप जयसवाल ने यह भी बताया कि इस दौरान कार्यकर्ताओं को संगठन में सक्रिय भूमिका निभाने और आगामी चुनाव में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए जाएंगे.
Also read: NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में अनंत सिंह बोले- मेरे खिलाफ खड़े होने वाले की जमानत जब्त होगी
बैठक के बाद तय होगी रणनीति
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि केंद्रीय मंत्री का यह दौरा भाजपा की चुनावी रणनीति को मजबूत करने के साथ-साथ संगठन में अनुशासन और समन्वय बढ़ाने के लिहाज से महत्वपूर्ण साबित होगा. इस दौरे के बाद पार्टी अपनी आगामी रणनीतियों को अंतिम रूप देने की दिशा में तेजी से काम कर सकती है.

