15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में अनंत सिंह बोले- मेरे खिलाफ खड़े होने वाले की जमानत जब्त होगी

Bihar Political News: पटना के मोकामा में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व विधायक अनंत सिंह ने कहा कि उन्हें जनता के बीच रहना पसंद है और उनके खिलाफ खड़े होने वालों की जमानत जब्त होगी. भारी भीड़ और नारों के बीच सम्मेलन में उनकी मजबूत राजनीतिक पकड़ साफ नजर आई.

Bihar NDA Karyakarta Sammelan: पटना जिले के मोकामा में मंगलवार को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह भी पहुंचे. उनके साथ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, मंत्री अशोक चौधरी और भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन भी मौजूद रहे.

अनंत सिंह ने क्या कहा ? 

कार्यक्रम के दौरान अनंत सिंह ने मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें जनता के बीच रहना पसंद है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग यह कहते थे कि वह केवल पार्टी के सहारे चुनाव जीतते हैं, लेकिन उन्होंने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में जीत दर्ज कर यह साबित कर दिया. अनंत सिंह ने चेतावनी दी कि उनके खिलाफ खड़े होने वालों की “जमानत जब्त” हो जाएगी और दावा किया कि जनता पूरी तरह उनके साथ है.

खूब लगे नारे 

सुबह 10 बजे से ही भारी संख्या में कार्यकर्ता अनंत सिंह के इंतजार में पंडाल में मौजूद रहे. जैसे ही वह करीब 12 बजे मंच पर पहुंचे, कार्यकर्ताओं ने ‘छोटे सरकार जिंदाबाद’ के नारे लगाए. उनके आगमन के लगभग 15 मिनट बाद केंद्रीय मंत्री ललन सिंह भी सम्मेलन में पहुंचे.

Also read: कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए बनाई 39 सदस्यीय प्रदेश इलेक्शन कमेटी, कई युवा चेहरे हुए शामिल 

कुछ नेताओं ने जताया विरोध 

कार्यक्रम स्थल पर एनडीए के बैनर और पोस्टरों में जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार और भाजपा के स्थानीय नेता ललन सिंह की तस्वीरें नदारद थीं. माना जा रहा है कि कुछ स्थानीय नेताओं ने अनंत सिंह के एनडीए में शामिल होने का विरोध जताया है. इसके बावजूद सम्मेलन में कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक रहा और पूरे माहौल में अनंत सिंह की राजनीतिक पकड़ स्पष्ट दिखाई दी.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel