21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Amit Shah in Bihar: लालू-राबड़ी और राहुल गांधी पर जमकर गरजे अमित शाह, वोटर अधिकार यात्रा को बताया ‘घुसपैठिया बचाव यात्रा’

Amit Shah in Dehri on Sone: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार दौरे पर रोहतास और बेगूसराय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस और RJD पर हमला बोलते हुए लालू-राबड़ी को परिवारवादी और भ्रष्टाचार से जुड़ा बताया. राहुल गांधी की यात्रा को ‘घुसपैठिया बचाव यात्रा’ कहा. शाह ने कार्यकर्ताओं से 80% सीटें जीतने और दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाने का आह्वान किया.

Amit Shah in Dehri-on-Sone Rohtas Bihar: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को बिहार दौरे के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं में चुनावी जोश भरा. रोहतास में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्हें पार्टी का असली “मालिक” बताया. अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ही ऐसी पार्टी है, जहां एक साधारण बूथ अध्यक्ष भी पार्टी अध्यक्ष तक पहुंच सकता है. उन्होंने खुद को इसका उदाहरण बताते हुए कहा कि उनका राजनीतिक सफर भी बूथ अध्यक्ष से शुरू हुआ था.

कांग्रेस पर बोला हमला 

अपने भाषण में अमित शाह ने RJD और कांग्रेस पर सीधा हमला बोला. उन्होंने लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग सिर्फ अपने परिवार और सत्ता की राजनीति करते हैं, बिहार के विकास से इन्हें कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इस क्षेत्र की 80 फीसदी सीटें जीतकर पार्टी को मजबूती दें.

राहुल गांधी पर साधा निशाना 

गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हालिया यात्रा को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा का मकसद शिक्षा, बिजली, सड़क और रोजगार जैसे मुद्दों पर चर्चा करना नहीं था, बल्कि यह “घुसपैठिया बचाव यात्रा” थी. शाह ने सवाल किया कि क्या बांग्लादेश से आए घुसपैठियों को वोट देने और राशन पाने का अधिकार मिलना चाहिए? उन्होंने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद यादव और उनकी पार्टी इन घुसपैठियों के वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं.

RJD को बताया घोटालेबाज पार्टी 

गृहमंत्री ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का नहीं, बल्कि दो-तिहाई से ज्यादा बहुमत से सरकार बनाने का है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से संकल्प लेने को कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बने. अमित शाह ने RJD को “घोटालेबाज पार्टी” करार देते हुए कहा कि जब भी इनके काम गिनवाए जाते हैं तो सामने सिर्फ घोटाले ही आते हैं. चारा घोटाला, लैंड फॉर जॉब घोटाला और रेलवे टेंडर घोटाला. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ये जेल भी जाते हैं तो हाथी पर सवार होकर बाहर निकलते हैं.

अमित शाह ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां 

अमित शाह ने मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि आज केंद्र सरकार ने बिहार के लिए बजट का खजाना खोल दिया है. उन्होंने याद दिलाया कि जब लालू यादव रेल मंत्री थे, तब बिहार को केंद्र से सीमित मदद मिलती थी, लेकिन मोदी सरकार ने बिहार के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी.

Also read: अमित शाह 18 सितंबर को बिहार दौरे पर, धार्मिक न्यास परिषद के साधु-संतों के साथ हो सकती है बैठक 

बेहद अहम माना जा रहा है ये दौरा 

रोहतास में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद शाह बेगूसराय के लिए रवाना हुए, जहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और आगामी चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे. अमित शाह का यह दौरा आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए बेहद अहम माना जा रहा है. उनके बयानों से साफ है कि भाजपा इस बार बिहार में राजद और कांग्रेस को मुख्य प्रतिद्वंद्वी मानते हुए घुसपैठ और भ्रष्टाचार के मुद्दे को बड़ा चुनावी हथियार बनाने की तैयारी कर रही है.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel