22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमित शाह 18 सितंबर को बिहार दौरे पर, धार्मिक न्यास परिषद के साधु-संतों के साथ हो सकती है बैठक 

Amit Shah in Bihar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 18 और 27 सितंबर को बिहार दौरे पर रहेंगे. वे कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चुनावी रणनीति बनाएंगे. भाजपा ने "घर-घर संपर्क अभियान" भी शुरू किया है. शाह का साधु-संतों से मिलने का कार्यक्रम तय है, जबकि पीएम मोदी ने हाल ही में बिहार को 36,000 करोड़ की परियोजनाएं सौंपी.

Amit Shah Visit in Bihar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 18 सितंबर को बिहार के दौरे पर रहेंगे. इस दौरे का मकसद आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाना और चुनावी रणनीति तय करना है. भाजपा ने बिहार को पांच जोनों में बांटा है. शाह पहले रोहतास जिले के डेहरी-ऑन-सोन और फिर बेगूसराय जोन के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. जानकारी के मुताबिक, करीब 2,000 से 2,500 कार्यकर्ता, जिनमें जिला अध्यक्ष और विधायक शामिल होंगे, इस बैठक का हिस्सा बनेंगे.

साधु-संतों के साथ होगी बैठक 

पार्टी की योजना के तहत, 18 से 25 सितंबर तक “घर-घर संपर्क अभियान” चलेगा. इस दौरान बूथ स्तर के कार्यकर्ता और नेता लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं और उनके लाभों के बारे में जानकारी देंगे. इसी दिन बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद ने भी अमित शाह को पुजारियों, संतों और साधुओं के साथ होने वाली बैठक में शामिल होने का निमंत्रण दिया है. हालांकि, उनके शामिल होने की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है. यह बैठक पटना के बापू सभागार में होगी.

Also read: मुजफ्फरपुर में महात्मा गांधी का पहना दिया भगवा टोपी, राजद ने गंगाजल से किया शुद्धिकरण

27 सितंबर को नेताओं से मुलाकात करेंगे अमित शाह 

शाह 27 सितंबर को भी बिहार भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगे, जहां सीट बंटवारे, उम्मीदवार चयन और चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी. भाजपा और उसके सहयोगी दल इस बार 225 सीटों को लक्ष्य बनाकर तैयारी कर रहे हैं. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्णिया हवाई अड्डे के नए सिविल एन्क्लेव के अंतरिम टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया और 36,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा व सम्राट चौधरी मौजूद रहे.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel