Advertisement
कूड़े के ढेर 940 पाउच शराब बरामद
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बढ्इयाबाग टोले की घटना सासाराम (नगर) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बढ्इयाबाग टोला स्थित एक मकान के पीछे कूड़े के ढेर से पुलिस भारी मात्रा में शराब बरामद की है. थानाध्यक्ष दीनानाथ कुमार ने बताया कि खुफिया इनपुट पर बढ्इयाबाग में अभियान चलाया गया. सटिक जानकारी पर एक घर के पीछे […]
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बढ्इयाबाग टोले की घटना
सासाराम (नगर) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बढ्इयाबाग टोला स्थित एक मकान के पीछे कूड़े के ढेर से पुलिस भारी मात्रा में शराब बरामद की है. थानाध्यक्ष दीनानाथ कुमार ने बताया कि खुफिया इनपुट पर बढ्इयाबाग में अभियान चलाया गया. सटिक जानकारी पर एक घर के पीछे कूड़ा में छिपा कर रखे गये झारखंड निर्मित देशी शराब का 940 पाउच बरामद किया गया. शराब को बोरा में रख कूड़े में छिपा दिया गया था.
खुफिया जानकारी थी कि झारखंड से बढ्इयाबाग निवासी तितरी कुंवर व श्याम लाल शराब की बड़ी खेप लेकर पहुंचे हैं.
शराब बरामदगी के बाद दोनों तस्करों की गिरफ्तारी के लिए सर्च किया गया. मगर दोनों भाग निकले. पूर्व में भी दोनों तस्करों का शराब के अवैध धंधे में नाम आ चुका है. पुलिस तीन महीने से दोनों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है. गौरतलब है बुधवार को बढ्इयाबाग खनन क्षेत्र स्थित लेबर रूम से अंगरेजी व देशी शराब बड़ी मात्रा में पुलिस बरामद की थी. इस मामले में भी इनका नाम जूड़ा था. बढ़इयाबाग में पुलिस द्वारा की जा रही लगातार कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मचा है. सूत्र बताते हैं कि रविवार की सुबह खनन क्षेत्र में अंगरेजी शराब की दो पेटी स्थानीय लोगों के हाथ लगी थी. तस्कर शराब को पत्थर की ओट में छिपा कर रखे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement