Advertisement
तिरंगा यात्रा में देशभक्तों का उमड़ा सैलाब
नौजवान से लेकर किसान तक हुए तिरंगा यात्रा में शामिल शहर से निकल प्रखंडों तक पहुंची तिरंगा यात्रा सासाराम (रोहतास) : देशभक्ति की बात निकलती है, तो हर व्यक्ति जज्बाती हो जाता है. शुक्रवार को सांसद छेदी पासवान के आह्वान पर तिरंगा यात्रा में देशभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. यात्रा का शुभारंभ सांसद छेदी पासवान […]
नौजवान से लेकर किसान तक हुए तिरंगा यात्रा में शामिल
शहर से निकल प्रखंडों तक पहुंची तिरंगा यात्रा
सासाराम (रोहतास) : देशभक्ति की बात निकलती है, तो हर व्यक्ति जज्बाती हो जाता है. शुक्रवार को सांसद छेदी पासवान के आह्वान पर तिरंगा यात्रा में देशभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. यात्रा का शुभारंभ सांसद छेदी पासवान के आवास से शुरू हुआ और शहर के गली गली से गुजरते हुए पूरा शहर का भ्रमण किया. यात्रा जिस गली से गुजरती भीड़ में इजाफा होते जा रहा था.
नौजवान, किसान, बच्चे, बूढ़े सहित व्यापारियों का सैलाब तिरंगा यात्रा में उमड़ पड़ा. यात्रा शहर से निकली विभिन्न प्रखंडों के लिए निकल पड़ी. पूरा शहर भारत माता की जय! झंडा ऊंचा रहे हमारा, विजयी विश्व तिरंगा प्यारा के नारों से गूंजता रहा. शहीदों के सम्मान में सांसद के नेतृत्व में यात्रा करगहर मोड़ से होते हुए गांधी स्मारक, मदार दरवाजा, जानी बाजार, शिवघाट, प्रभाकर रोड होते हुए करगहर पहुंची. वहां नुक्कड़ सभा के बाद कोचस पहुंची. यात्रा में भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, जिलाध्यक्ष राधा मोहन पांडेय सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे.
चेनारी : सांसद छेदी पासवान ने शुक्रवार को सैकड़ों बाइक सवार लोगोंके साथ उन्होंने सहित संत सिंह चौक पर संत सिंह मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए पूरे बाजार में भ्रमण करते हुए वह शिवसागर के लिए निकले. श्री पासवान ने बताया कि 15 अगस्त के शुभ अवसर पर तिरंगा जुलुस का शुभारंभ किया गया है.
इसमें सांसद अपने क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान भेंट किये. उन्होंने कहा कि देश को आजाद कराने में वीर सपूतों आहुति को बेकार नहीं जाने दिया जायेगा़ मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष राधा मोहन पांडे, दिवाकर तिवारी, चंपक पांडे, अमरनाथ सोनी, योगेश मिश्रा, भागवत जयसवाल सहित कई लोग थे.
करगहर : सांसद छेदी पासवान ने शुक्रवार को भाजपा द्वारा निकाले गये तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया. यात्रा सासाराम-चौसा पथ होते हुए निकला़ थाना पुल के समीप एक नुक्कड़ सभा में सांसद ने कहा कि देश में पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी व उनके परिजनों व देश पर कुरबान होने वाले शहीदों को याद करने व सम्मानित करने का देशव्यापी अभियान तिरंगा यात्रा के माध्यम से चलाया जा रह है.
सासाराम से करगहर आने के दौरान कोनार, खडारी, बेलासपुर, अमवलिया सहित आधा दर्जन स्थानों पर तिरंगा यात्रा का लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement