जांच करने श्री शंकर इंटर स्कूल गये डीइओ को बनाया निशाना
सासाराम (शहर) : शहर के श्री शंकर इंटरस्तरीय विद्यालय तकिया में डीइओ व सहायक पर हमला मामले में 30 शिक्षकों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. डीइओ डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि थाने में आवेदन दिया गया है. प्राथमिकी में शिक्षक संजय कुमार गोंड, अजय कुमार सिंह, अमितेश कुमार, राज किशोर सिंह, अनिल कुमार, अखिलेश उपाध्याय, अनिल कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सुमन कुमारी, सलीम अख्तर, आफरीन, गिरिजा कुमारी, ओम प्रकाश विश्वकर्मा, राजीव रंजन, प्रीति कुमारी, विजय कुमार, शाहीन कुरैशी, अनिल कुमार टू, कृष्णा कुमार, मो हसनैन अली, पल्लवी अर्चना, माला सिन्हा व जगरोपन सिंह को नामजद किया गया है. इधर, कई शिक्षकों ने कहा कि हम आवेदन दे कर डीइओ कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे थे. हमें डीइओ पर हमले की जानकारी नहीं हैं.
डीइओ पर हमले की निंदा : हमले के विरोध में डीइओ कार्यालय के कर्मियों ने सामूहिक रूप से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. मुख्यद्वार पर ताला बंद कर अधिकारियों व कर्मचारियों ने कार्यालय में आपात बैठक की. इसके बाद इस घटना की निंदा की और हड़ताल करने का निर्णय लिया. इस संबंध में कर्मचारी अरुण कुमार ने बताया कि शुक्रवार को डीइओ पर हमला हुआ है.
कल कार्यालय में आ कर लोग हंगामा करेंगे. जब तक हमारी सुरक्षा की गारंटी नहीं होती. हड़ताल जारी रहेगा. हड़ताल की सूचना शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव, पुलिस के वरीय पदाधिकारियों, बिहार राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी महासंघ के सचिव को दी गयी है.