Advertisement
ताराचंडीधाम में आस्था का महाकुंभ आज
ओढ़नी कढया होगा चढ़ावा, लंगर का भी आयोजन बाबा बर्फानी के बैनर तले हजारों श्रद्धालु प्रसाद करेंगे ग्रहण सासाराम (रोहतास) : पूर्णिमा व रक्षा बधंन के दिन मां तारा चडी धाम में आस्था का महासैलाब उमड़ेगा. आज के दिन जिले के दूर दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां का दर्षन व दीप प्रज्वलित […]
ओढ़नी कढया होगा चढ़ावा, लंगर का भी आयोजन
बाबा बर्फानी के बैनर तले हजारों श्रद्धालु प्रसाद करेंगे ग्रहण
सासाराम (रोहतास) : पूर्णिमा व रक्षा बधंन के दिन मां तारा चडी धाम में आस्था का महासैलाब उमड़ेगा. आज के दिन जिले के दूर दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां का दर्षन व दीप प्रज्वलित करते है.हाथी घोड़ा बैंक बाजा के साथ विभिन्न संगठनों के द्वारा भाोभा यात्र विभिन्न जगहों से निकाल मां के दरबार में पहुंचती है. संगठनों व श्रद्धालुओं के द्वारा मां को ओढ़ी कढ़रूया चढ़ाया जाता है.
तड़के सुबह से देर भााम तक मां का दर्षन पूजन के बाद माता का लंगर में प्रसाद ग्रहण करेंगे. बाबा बर्फानी के बैनर तले हर वर्ष मां के दरबार में पूर्णिमा के दिन लंगर का आयोजन किया जाता है. दरबार में बाबा बर्फानी भूखे को अन्न प्यासे को पानी इसी उद्देश्य के साथ सामाजिक कार्यकर्ता रामप्रवेश सिंह के नेतृत्व में लगातार नौ वर्षों से धाम में लगंर का आयोजन किया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement