Advertisement
शौचालय नहीं, तो कार्यालय भी नहीं
सासाराम (नगर) : शौचालय नहीं होने से प्रखंड प्रमुख ने कार्यालय को स्थानांतरित करने के लिए प्रशासन से गुहार लगायी है. सासाराम की प्रखंड प्रमुख राम कुमारी देवी ने कहा कि प्रमुख कार्यालय में शौचालय ठीक नहीं है. कार्यालय को ई किसान भवन में स्थानांतरित करने के लिए उपविकास आयुक्त को पत्र लिखा गया है. […]
सासाराम (नगर) : शौचालय नहीं होने से प्रखंड प्रमुख ने कार्यालय को स्थानांतरित करने के लिए प्रशासन से गुहार लगायी है. सासाराम की प्रखंड प्रमुख राम कुमारी देवी ने कहा कि प्रमुख कार्यालय में शौचालय ठीक नहीं है.
कार्यालय को ई किसान भवन में स्थानांतरित करने के लिए उपविकास आयुक्त को पत्र लिखा गया है. वहीं प्रखंड कार्यालय पर प्रमुख द्वारा द्वारा शौचालय के कारण कार्यालय को अन्यत्र हटाये जाने की मांग पर चर्चाओं का बाजार गरम रहा. एक कर्मचारी ने कहा कि पहली महिला जनप्रतिनिधि हैं, जिन्होंने इस गंभीर मामले को जिले के वरीय अधिकारियों तक पहुंचाया है. इनसे पहले भी कई महिला जनप्रतिनिधियों रह चुकी है.
किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. कार्यालय को स्थानांतरण कर देना समस्या का समाधान नहीं है. जिले के सभी सरकारी व निजी कार्यालय प्रतिष्ठानों में शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए. बेलाढ़ी पंचायत की मुखिया देवंती देवी ने इसे साहसिक कदम बताया. हमलोग के ऊपर यह जिम्मेदारी है कि पंचायत के हर घर में शौचालय बनवायें. इधर, प्रखंड कार्यालय में शौचालय का नहीं होना हास्यास्पद है.
बोले डीडीसी
प्रखंड प्रमुख का पत्र मिला है. बीडीओ को आदेश दिया गया है. कार्यालय को जल्द स्थानांतरित कर सूचित करें. साथ ही शौचालय का अविलंब निर्माण कराया जाये.
हाशिम खां, उप विकास आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement