Advertisement
647 युवाओं को किया सेलेक्ट
जिले के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सोमवार को आइटीआइ परिसर में नियोजन सह मार्गदर्शन मेला लगा़ इसमें 1866 बेरोजगारों ने आवेदन किया़ इनमें से 647 युवाओं को नौकरी देने के लिए कंपनियों ने सेलेक्ट किया़ डेहरी (कार्यालय) : हर हाथ को काम मिले इस उद्देश्य के साथ जब तक क्षमतावान व्यक्ति सामने […]
जिले के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सोमवार को आइटीआइ परिसर में नियोजन सह मार्गदर्शन मेला लगा़ इसमें 1866 बेरोजगारों ने आवेदन किया़ इनमें से 647 युवाओं को नौकरी देने के लिए कंपनियों ने सेलेक्ट किया़
डेहरी (कार्यालय) : हर हाथ को काम मिले इस उद्देश्य के साथ जब तक क्षमतावान व्यक्ति सामने नहीं आयेगा, तब तक बेरोजगारी को समाप्त करना संभव नहीं है. उक्त उक्त बातें अनुमंडल पदाधिकारी पंकज पटेल ने सोमवार को आइटीआइ परिसर में अवर प्रादेशिक नियोजनालय डालमियानगर द्वारा आयोजित नियोजन सह मार्गदर्शन मेला 2016 के उद्घाटन के समय कहीं. मेले में विभिन्न कंपनियों के काउंटरों पर 1866 आवेदकों ने आवेदन जमा किया. आवेदन की जांच के बाद ऑन द स्पॉट निर्णय करने की नियत से कंपनियों के प्रतिनिधियों ने 647 आवेदनकर्ताओं को चिह्नित कर उन्हें कंपनी में काम करने योग्य पाया.
प्रतिनिधियों द्वारा चयनित नामों को अग्रेतर कार्रवाई के लिए प्रस्तावित किया गया. मेले में एसडीओ ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से क्षेत्र के बहुतेरे बेरोजगार लोगों को काम मिलता है. वहीं, कंपनियों को अच्छे कर्मचारी के चयन के लिए बड़ा प्लेटफॉर्म मिलता है. ऐसे कार्यों के लिए आयोजकों की जितनी तारीफ की जाये कम है. मंच का संचालन करते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी ने मेले में भाग लेनेवाली सभी 13 कंपिनयों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वह अपना सही फिगर सामने रखें, ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले.
जिन कंपनियों ने लिया भाग
मेले में एडस्टैंड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पटना, नवभारत फर्टिलाइजर लिमिटेड पटना, स्कोरपिक्स इंडिया पटना, उन्नत बायोटेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड पटना, शिवशक्ति बायो टेक्नाेलॉजी पटना, यस इलेक्ट्रिक्स सॉल्यूसन प्राईवेट लिमिटेड समस्तीपुर, भारत इंडस्ट्रीज गार्ड सर्विस पटना, सेवा सहयोग सिक्यूरिटी एंड फैसीलिटी मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड जमशेदपुर, जी-फोर एस सिक्यूरिटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड गुड़गांव, एलआइसी सासाराम व डेहरी आदि कंपनियों के प्रतिनिधियों ने आइटीआइ परिसर में अपना अपना काउंटर खोल कर इच्छुक लोगों के आवेदन लिये़
आवेदन करनेवालों में दिखा उत्साह
विभिन्न कंपनियों द्वारा बनाये गये स्टॉलों पर लगी भीड़ यह बता रही थी कि आवेदक इस आयोजन को लेकर काफी उत्साहित हैं. बेरोजगार युवाओं ने इस आयोजन के आयोजक द्वारा की गयी व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अगर मेले में आयी कंपनियों के प्रतिनिधि इमानदारी पूर्वक चयन प्रक्रिया को पारदर्शी रूप से रखे तो बेरोजगारों को बहुत लाभ मिलेगा.
रोहतास से आये युवक सुरेश कुमार ने कहा कि बहुत उम्मीद ले कर पहाड़ी क्षेत्र के गांव से आया हूं, देखे मेरा चयन होता है या नहीं. मेले में पहुंची महिला अभ्यर्थियों में से एक सोनम कुमारी ने कहा कि हमारे जैसे पढ़ लिख कर काम की तलाश करने वाली महिलाओं के लिए यह मेला वरदान साबित होगा या नहीं यह कुछ घंटों में स्पष्ट हो जायेगा.
कुछ ऐसे भी बेरोजगार युवक मेले में दिखे जो काफी दूर से आये थे और उन्हें यह पूरी तरह उम्मीद थी कि उनका सेलेक्शन किसी न किसी कंपनी द्वारा अवश्य ही कर लिया जायेगा. 1866 आवेदनों के आधार पर चयन के योग पाये गये 647 आवेदकों का उत्साह मेले में देखते ही बनता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement