10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली बिल की ऑन स्पॉट बिलिंग से उपभोक्ता परेशान

सासाराम (शहर) : शहर में समय से बिजली तो मिल नहीं रही, अब बिल जमा करने को लेकर भी उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गयी है़ फरवरी के बाद से विभाग द्वारा बिल निर्गत करना बंद कर दिया है . कार्यालय में जाने पर बताया जाता है कि ऑन स्पॉट बिलिंग होगी व आपके घर जा […]

सासाराम (शहर) : शहर में समय से बिजली तो मिल नहीं रही, अब बिल जमा करने को लेकर भी उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गयी है़ फरवरी के बाद से विभाग द्वारा बिल निर्गत करना बंद कर दिया है
.
कार्यालय में जाने पर बताया जाता है कि ऑन स्पॉट बिलिंग होगी व आपके घर जा कर रीडिंग कर बिल दिया जायेगा. चार माह बीतने के बाद भी अभी तक ऑन स्पॉट बिलिंग का कार्य पूरे शहरी क्षेत्र में शुरू नहीं हुआ है. इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है. इस संबंध में सरदार सूचित सिंह कहते हैं कि चार माह बीतने के बाद भी अभी तक बिल नहीं मिला है. इससे हम पर अनावश्यक बोझ बढ़ रहा है.
अगर प्रत्येक माह रीडिंग कर बिल निर्गत किया जाये, तो हमें अनावश्यक अतिरिक्त पैसे नहीं देने पड़ेंगे. शून्य से सौ, एक सौ एक से सौ तक व 201 से 3000 तक या उससे अधिक यूनिट उपयोग करने पर सभी का दर अलग-अलग है. जबकि, प्रत्येक माह बिल देने पर एक सौ से कम यूनिट का उपयोग करने वाले को काफी कम बिल का भुगतान करना पड़ेगा.
जबकि, चार माह या उस से अधिक दिन का रीडिंग कर बिल देने पर अधिकतम दर का चार्ज किया जायेगा. दौलातो कुंवर ने बताया कि हम गरीब व कम यूनिट का उपयोग करने वाले उपभोक्ता है. समय से बिल नहीं मिलने पर भुगतान करने में असुविधा होती है और फाइन भी भरना पड़ता है. बिल भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन काट दिया जाता है. छापेमारी कर जेल भी भेज दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें