सासाराम (रोहतास) : मां ताराचंडी धाम स्थित एक दुकान पर मंगलवार की रात आधा दर्जन अपराधियों ने हमला बोल दिया. अपराधी दुकानदार के साथ मारपीट की और हवा में करीब 50 राउंड गोलियां चलायीं. गोलियों की आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा. मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे विनोद साह की चाय नाश्ते की दुकान पर आधा दर्जन अपराधी पहुंचे.
थोड़ी देर बाद हमलावार अचानक दुकानदार के बेटे डोमा व घुरा की पिटाई करने लगे. पड़ोस के दुकानदारों के विरोध करने पर अपराधी हवाई फायरिंग कर आराम से शहर की ओर भाग निकले. दरिगांव थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि दुकानदार विनोद साह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.