Advertisement
जानलेवा हमले के आरोपित की जमानत याचिका खारिज
सासाराम (कोर्ट) : जानलेवा हमले के आरोपित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बढइया बाग निवासी नागेंद्र चौधरी ने सीजेएम कोर्ट में आत्म समर्पण कर जमानत आवेदन दाखिल किया था. जिसे सुनवाई के बाद खारिज करते हुए मुदालय को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरी निवासी इफतेखार खां ने प्राथमिकी दर्ज […]
सासाराम (कोर्ट) : जानलेवा हमले के आरोपित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बढइया बाग निवासी नागेंद्र चौधरी ने सीजेएम कोर्ट में आत्म समर्पण कर जमानत आवेदन दाखिल किया था. जिसे सुनवाई के बाद खारिज करते हुए मुदालय को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरी निवासी इफतेखार खां ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि 23 फरवरी, 2016 की शाम को वह अपने घर जा रहे थे, तभी शिवगंज रेलवे क्रॉसिंग से दक्षिण नागेंद्र चौधरी व दो अन्य अज्ञात को पकड़ कर मारने लगे. जिसका विरोध करने पर नागेंद्र चौधरी देसी कट्टा निकाल कर गोली चला दिये थे. जो सूचक के पेट में लगी थी.
उधर, विदेशी शराब के साथ पकड़े गये नगर थाना क्षेत्र के खिलनगंज निवासी जितेंद्र कुमार की जमानत अर्जी सीजेएम कोर्ट द्वारा खारिज कर दिया गया है. नगर थाना के पुअनि बालेश्वर यादव ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि दो जून 2016 को गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि खिलनगंज में शराब बेचा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement