Advertisement
गोली से नर्तकी घायल
फरमाइशी गाने से इनकार करना पड़ा भारी मुफस्सिल थाने के चौखंडा चितौली गांव में श्राद्ध कार्यक्रम में नाच हो रहा था. उसमें एक फौजी नर्तकी से फरमाइस पर गाना सुन रहा था. हर गाने पर फायरिंग कर रहा था. नर्तकी द्वारा एक फरमाइसी गाना नहीं गाने पर जवान ने गोली चला दी, जो नर्तकी को […]
फरमाइशी गाने से इनकार करना पड़ा भारी
मुफस्सिल थाने के चौखंडा चितौली गांव में श्राद्ध कार्यक्रम में नाच हो रहा था. उसमें एक फौजी नर्तकी से फरमाइस पर गाना सुन रहा था. हर गाने पर फायरिंग कर रहा था. नर्तकी द्वारा एक फरमाइसी गाना नहीं गाने पर जवान ने गोली चला दी, जो नर्तकी को लग गयी.
सासाराम (नगर) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौखंडा चितौली गांव में श्राद्ध कार्यक्रम में आयोजित नाच के दौरान गोली चलने से एक नर्तकी घायल हो गयी है. जानकारी के अनुसार, श्याम बिहारी सिंह उर्फ बलिस्टर सिंह अपने माता-पिता की श्राद्ध में नाच का कार्यक्रम रखे थे. रविवार की देर रात श्राद्ध कार्यक्रम से निबटने के बाद नाच शुरू हुआ. नाच के दौरान गोली-बारी होती रही. फरमाइश पर गाना व हर गाने पर फायरिंग यही चल रहा था. सुबह के तीन बजे एक गोली स्टेज पर नर्तकी का जा लगी.
इसके बाद भगदड़ मच गया. खून से लथपथ नर्तकी स्टेज पर छटपटाती रही. नाच मंडली के लोग घायल नर्तकी को लेकर इलाज के लिए सासाराम की ओर ले चल दिये. इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष दीनानाथ कुमार ने बताया कि श्राद्ध कार्यक्रम में नटवार की रेखा रानी डांस पार्टी को बुलाया गया था. नांच के दौरान लोग फायरिंग कर रहे थे. इसी दौरान चली गोली नर्तकी को लगी है.
इसकी जानकारी गांववालों ने दी है. घायल नर्तकी किस हाल में है. इस का इलाज कहां चल रहा है? पुलिस इसकी जांच कर रही है. इधर, एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि परिजनों ने जानकारी दी है कि घायल नर्तकी को इलाज के लिए पारस हॉस्पिटल, पटना ले जाया गया है. जांच के लिए पहुंची पुलिस टीम को अब तक घायल नर्तकी के बारे में पता नहीं चल सका है. परिजन पुलिस को गुमराह कर रहे हैं. नाच में बड़े पैमाने पर फायरिंग की जानकारी मिली है. दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. पुलिस मामले की तह तक पहुंच सख्त कार्रवाई करेगी.
फौजी को ढूंढ़ रही पुलिस
नाच के दौरान नर्तकी को गोली मारनेवाले एक फौजी को पुलिस ढूंढ़ रही है. घटना के बाद से ही गायब फौजी के बारे में ठोस जानकारी नहीं मिली है. सूत्र बताते हैं कि उक्त फौजी शराब के नशे में था. पूरे कार्यक्रम के दौरान गाने की फरमाइश करता रहा. वह हर गाने पर फायरिंग करता था. नर्तकी वंदना ने जब उसके एक फरमाइश पर गाना गाने से इनकार किया, तो उसने गोली चला दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement