Advertisement
जिला पर्षद के लिए 11 ने जमा किये नामांकन पत्र
पंचायत चुनाव. डेहरी में नामांकन तिथि समाप्त आज से रोहतास में शुरू होगा नामांकन का काम डेहरी ऑन सोन : जिला पर्षद के लिए हो रहे नामांकन के अंतिम दिन डेहरी दक्षिणी व उत्तरी क्षेत्र से चार चार लोगों ने नामांकन दाखिल किया. अंतिम दिन सोमवार को डेहरी दक्षिणी से प्यारे लाल ओझा, सुनील कुमार […]
पंचायत चुनाव. डेहरी में नामांकन तिथि समाप्त
आज से रोहतास में शुरू होगा नामांकन का काम
डेहरी ऑन सोन : जिला पर्षद के लिए हो रहे नामांकन के अंतिम दिन डेहरी दक्षिणी व उत्तरी क्षेत्र से चार चार लोगों ने नामांकन दाखिल किया. अंतिम दिन सोमवार को डेहरी दक्षिणी से प्यारे लाल ओझा, सुनील कुमार राम, सत्येंद्र कमार सिंह व महेंद्र कुमार राम ने परचा भरा.
वहीं, डेहरी उत्तरी क्षेत्र के लिए नामांकन करनेवालनों में इंदेश्वर कुमार, सुनीता देवी, रामाधार राम, राकेश पासवान शामिल है.
अकोढ़ीगोला से जिला पर्षद के लिए सीमा सिंह, शबाना बानो, कपिला देवी ने अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामजदगी का परचा भरे. गौरतलब है कि डेहरी दक्षिणी व उत्तरी क्षेत्र के लिए नामांकन करने का सोमवार को अंतिम दिन था. अकोढ़ीगोला क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन बुधवार तक निर्धारित है. अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी पंकज पटेल ने बताया कि मंगलवार से रोहतास प्रखंड क्षेत्र से जिला पर्षद के लिए नामांकन होगा. यह 11 अप्रैल तक चलेगा.
डेहरी से जिला पर्षद के लिए निर्देशित नामांकन पत्रों की समीक्षा सात अप्रैल व अकोढ़ीगोला की समीक्षा नौ अप्रैल काे होगी. रोहतास क्षेत्र से नामांकन के उपरांत नामांकन पत्रों की समीक्षा सोलह अप्रैल होगी. अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि आचार संहिता को लागू करने के लिए उम्मीदवारों सहित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये गये हैं. बताया कि चुनावी खर्चे के बारे में उम्मीदवारों को आवश्यक जानकारी से अवगत कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement