17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छ करगहर को आईना दिखा रही सड़कों पर पसरी गंदगी

करगहर : 26 अगस्त 2017 को प्रखंड की सभी पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित कर खुले में शौचमुक्त होने की घोषणा की गयी थी. प्रखंड की सीमाओं पर प्रशासन द्वारा ओडीएफ का बोर्ड भी लगाया गया है. लेकिन, प्रखंड की विभिन्न सड़कों पर पसरी शौच की गंदगी स्वच्छ करगहर को आईना दिखा रही है. जानकारी के […]

करगहर : 26 अगस्त 2017 को प्रखंड की सभी पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित कर खुले में शौचमुक्त होने की घोषणा की गयी थी. प्रखंड की सीमाओं पर प्रशासन द्वारा ओडीएफ का बोर्ड भी लगाया गया है. लेकिन, प्रखंड की विभिन्न सड़कों पर पसरी शौच की गंदगी स्वच्छ करगहर को आईना दिखा रही है. जानकारी के मुताबिक, प्रखंड में अभी सैकड़ों ऐसे हैं, जिनके घरों में शौचालय का निर्माण नहीं हो सका है.

कुछ लोग सरकार की प्रोत्साहन राशि का लाभ लेने के बाद भी शौचालय का आधा-अधूरा ही निर्माण करा पाये हैं. किसी ने दरवाजा नहीं लगाया है, तो कुछ लोगों के शौचालय के ऊपर शेड नहीं है. यही कारण है कि महिला-पुरुष सड़क किनारे शौच की गंदगी फैला रहे हैं.
बावजूद प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों के घरों की जांच नहीं करायी जा रही है. शौचालय निर्माण व जागरूकता अभियान पर सरकार के करोड़ों रुपये खर्च हुए हैं. अभियान की सफलता के लिए डीएम व जिले के वरीय अफसरों के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया. अधिकारी व कर्मी घर-घर जाकर लोगों के घरों में शौचालय का निर्माण करवाएं. लोगों को खुले में शौच करने से रोकने के लिए मॉर्निंग एवं इवनिंग फॉलोअप किया गया. इस दौरान खुले में शौच करनेवाले कुछ लोग पकड़े भी गये.
नाक पर रूमाल रख कर सड़क पार कर रहे लोग
प्रखंड की विभिन्न सड़कों जैसे सासाराम-चौसा पथ, करगहर-बड़हरी पथ, करगहर-बभनी पथ, खडारी-कुदरा पथ] डुमरा-अगरेर पथ पर फैली शौच की गंदगी से निकल रही दुर्गंध से बचने के लिए लोग नाक पर रूमाल रख कर राह तय कर रहे हैं. खासकर प्रखंड मुख्यालय करगहर के दक्षिणी छोर व निमडिहरा रोड में तो सुबह व शाम दोनों समय सड़क पर शौच करने वाले महिला व पुरुषों की लंबी लाइन देखी जा सकती है.
सड़क से गुजर रहे कुछ लोगों को नाक पर रूमाल रख कर राह तय करते देखा गया. कुछ लोगो ने कहा कि लोगों में अभी भी जागरूकता की कमी है. यही कारण है कि स्वच्छता अभियान पर करोड़ों खर्च होने के बाद भी सड़कों पर शौच करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ असलम ने कहा कि शीघ्र ही सड़कों पर शौच कर रहे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें