सासाराम नगर : शहर के वार्ड 34 में करीब 20 वर्षों से जल जमाव की समस्या है. इसके बाद भी नगर पर्षद इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं कर सकी है. बरसात के दिनों की बात छोड़िए सर्दी के इस मौसम में भी वार्ड 34 में बरसात सा ही नजारा उत्पन्न हो गया है.
Advertisement
प्रशासनिक कवायद के बाद भी वार्ड 34 के लोगों को नहीं मिली जलजमाव से मुक्ति
सासाराम नगर : शहर के वार्ड 34 में करीब 20 वर्षों से जल जमाव की समस्या है. इसके बाद भी नगर पर्षद इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं कर सकी है. बरसात के दिनों की बात छोड़िए सर्दी के इस मौसम में भी वार्ड 34 में बरसात सा ही नजारा उत्पन्न हो गया है. शनिवार […]
शनिवार को वार्ड की महिलाएं इस समस्या को लेकर डीएम से मिली थीं और 24 घंटे में जल निकासी सुनिश्चित करने को लेकर गुहार लगायी थी. डीएम पंकज दिक्षित ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जल निकासी करने की जिम्मेदारी एसडीओ को दी. डीएम के निर्देश के बाद नगर पर्षद व जिला प्रशासन हरकत में आया.
आनन-फानन अधिकारियों की टीम शनिवार को शहर के उत्तरी क्षेत्र धनपुरवा गांव पहुंची, जहां से वार्ड 34 के पानी का निकास होता था उसको ग्रामीणाें ने बंद कर दिया था.जेसीबी से निकास के मुहाने को साफ कराया गया. पूरे नाले की सफाई करायी गयी. पर जिस सरकारी भूमि से पानी का निकास होता था, उस भूमि से अधिकारी अतिक्रमण नहीं हटा सके, जिससे यह समस्या ज्यो की त्यों बनी हुई है.
क्या कहती हैं वार्ड पार्षद
मैं और मेरे पति पूर्व वार्ड पार्षद अत्येन्द्र कुमार सिंह 2005 से ही वार्ड के पानी की निकासी के लिए मुख्यमंत्री से लेकर नगर पर्षद तक गुहार लगा चुके हैं. इसके बाद भी नप की सरकार व अधिकारियों के भेदभाव के कारण ड्रेनेज निर्माण की योजना से इस वार्ड को वंचित रखा गया. इसके लिए अब वार्ड के नागरिक आंदोलन करेंगे.
सुकांति देवी, पार्षद, वार्ड 34
क्या कहते हैं अधिकारी
पूरे शहर में जलजमाव की समस्या है और निदान के लिए ड्रेनेज का निमार्ण भी चल रहा है.वार्ड 34 की स्थिति जटिल है. इस मामले में नगर पर्षद की लापरवाही से इन्कार नहीं किया जा सकता है. वर्षों पुरानी समस्या का बहुत पहले ही निदान हो जाना चाहिए था. फिलहाल जल निकासी की अस्थायी व्यवस्था बनायी गयी है. लेकिन ड्रेनेज निमार्ण ही इस समस्या का स्थायी समाधान होगा.
राजकुमार गुप्ता, सदर एसडीओ, सासाराम
ड्रेनेज निर्माण ही है इस समस्या का समाधान
वार्ड 34 ही नहीं पूरे शहर में वर्षों से जलजमाव की समस्या बनी हुई है.सासाराम पुराना शहर है और पुराने सिस्टम से ही अब तक जल निकासी होती है. शहर के अधिकांश क्षेत्रों का ग्राउंड लेवल काफी नीचे है, जिससे बरसात के दिनों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न होती है. दूसरी बड़ी वजह अतिक्रमण है. शहर में तेजी से नयी बस्तियां बस रही हैं.
लोगों ने सरकारी भूमि का बड़े पैमाने पर अतिक्रमण कर लिया है, जिससे जल निकासी नहीं हो पा रही है. इस समस्या के स्थायी निदान के लिए ड्रेनेज बनाने की योजना बनायी गयी और निमार्ण कार्य भी चल रहा है. लेकिन ड्रेनेज बनाने की योजना शहर में बौलिया मोड़ तक ही है, जबकि ड्रेनेज का निमार्ण एसपी जैन कॉलेज गेट के पास कराना जरूरी था, जिससे वार्ड 34 में जलजमाव की समस्या समाप्त हो जाती. इसके लिए वार्ड पार्षद काफी दिनों से प्रयासरत भी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement