डेहरी नगर : डेहरी अनुमंडल अस्पताल कई दशकों से एक सड़क के लिए तरस रहा है. अनुमंडल अस्पताल के बने कई वर्ष बीत गये, लेकिन अब तक वहां सड़क का निर्माण नहीं हुआ है. अनुमंडल अस्पताल का पहुंच पथ खराब होने की वजह से बरसात के दिनों में अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों, स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सकों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. सड़क पर उभरे हुए गड्ढे और मिट्टी की वजह से काफी फिसलन होने से कई लोग गिर जाते हैं.
Advertisement
सड़क के लिए तरस रहा है अनुमंडल अस्पताल
डेहरी नगर : डेहरी अनुमंडल अस्पताल कई दशकों से एक सड़क के लिए तरस रहा है. अनुमंडल अस्पताल के बने कई वर्ष बीत गये, लेकिन अब तक वहां सड़क का निर्माण नहीं हुआ है. अनुमंडल अस्पताल का पहुंच पथ खराब होने की वजह से बरसात के दिनों में अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों, स्वास्थ्य कर्मियों व […]
अनुमंडल अस्पताल परिसर में पीएचसी भी है. इस वजह से हर रोज महिला स्वास्थ्य कर्मियों का आना जाना लगा रहता है. साथ ही साथ अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सक व मरीजों का हर रोज आना जाना तो है ही. सड़क पर उभर आये बड़े-बड़े गड्ढों को अब तक ना तो नगर पर्षद, ना ही किसी विधायक और सांसद द्वारा कभी भरवाने का प्रयास किया गया. हालांकि यहां पर सभी आ चुके हैं.
नगर पर्षद क्षेत्र में पड़ता है अस्पताल
नप क्षेत्र में अनुमंडल अस्पताल होने के बावजूद अब तक नप द्वारा यहां पर सड़क का निर्माण नहीं कराया गया. कई दशकों से यहां पर मरीज आते जाते हैं. सड़क खराब होने की वजह से मरीजों को काफी परेशानी होती है, लेकिन सड़क निर्माण के लिए अनुमंडल अस्पताल आज भी तरस रहा है.
क्या कहते हैं लोग
जब से अनुमंडल अस्पताल बना है, तब से यहां पर अब तक सड़क निर्माण नहीं कराया गया है. क्या कारण है जो इतना बड़ा अनुमंडल अस्पताल बन तो गया, लेकिन एक सड़क निर्माण नहीं हो पाया.
सरबजीत सिंह, समाजसेवी
इतने बड़े अनुमंडल अस्पताल और प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र होने के बावजूद यहां सड़क नहीं होना दुर्भाग्य की बात है. गर्भवती महिला को रिक्शे पर आने में लगता है कि रिक्शा पलट जायेगा और वह घायल हो जायेगी .
जितेंद्र यादव
क्या कहती हैं चेयरमैन
डेहरी अनुमंडल अस्पताल में सड़क निर्माण पूर्व में किन कारणों से नहीं हुआ, यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है. अनुमंडल अस्पताल प्रशासन द्वारा नगर पर्षद को सड़क निर्माण कार्य के लिए आवेदन देना चाहिए. आवेदन मिलते ही वहां जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य कराया जायेगा.
विशाखा सिंह, मुख्य पार्षद, नप डेहरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement