13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्षों से नगर पर्षद में सिर्फ इस टेबल से उस टेबल दौड़ रही फाइल

डेहरी कार्यालय : शहर में सरकारी जमीन उपलब्ध रहने के बावजूद वेंडिंग जोन बनाने का कार्य शुरू नहीं किया जाना लोगों की समझ में नहीं आ रहा है. एक तरफ शहर में खाली पड़ी सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर लोग लाखों रुपये कमा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ वर्षों से नप में वेंडिंग जोन […]

डेहरी कार्यालय : शहर में सरकारी जमीन उपलब्ध रहने के बावजूद वेंडिंग जोन बनाने का कार्य शुरू नहीं किया जाना लोगों की समझ में नहीं आ रहा है. एक तरफ शहर में खाली पड़ी सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर लोग लाखों रुपये कमा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ वर्षों से नप में वेंडिंग जोन बनाने की फाइल इस टेबल से उस टेबल दौड़ लगा रही है.
सरकारी टेबल पर धूल फांकती उक्त फाइल किसी-किसी टेबल पर तो महीनों पड़ा रहता है. शहर के फुटपाथ दुकानदारों को वेंडर जोन बना कर सुरक्षित व्यवसाय करने का नप द्वारा दिखाया गया वर्षों पुराना सपना आखिर कब पूरा होगा, यह बतानेवाला कोई नहीं है.
वेंडिंग जोन के लिए भूमि चयन करने की बात तो अधिकारियों द्वारा स्वीकार की जा रही है, लेकिन उक्त भूमि पर कब एनओसी मिलेगा, मिलेगा भी या नहीं, फिर क्या चयनित भूमि पर कभी वेंडिंग जोन बन पायेगा आदि कई सवाल लोगों के जेहन में कौंध रहे हैं. शहर में वेंडिंग जोन नहीं बनाये जाने से सड़क जाम की समस्या दिनों दिन विकराल रूप धारण करता जा रहा है. पीक आवर में पांच मिनट की दूरी को तय करने में लोगों को घंटों का समय बर्बाद करना पड़ रहा है.
सबसे बुरी स्थिति स्कूल जाने वाले बच्चों की देखने को मिल रही है. सुबह में तो स्कूल बस धड़ल्ले से बच्चों को लेकर निर्धारित समय के अंदर स्कूल पहुंचा दे रहे हैं, परंतु विद्यालय की छुट्टी होने के बाद वापसी में बच्चे अपने बस स्टॉप या घर पर कब पहुंचेंगे, यह कोई नहीं जानता. इस समस्या को लेकर अभिभावकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
शहर की सड़कें जिन पर सजती हैं दुकानें
डेहरी बाजार में अांबेडकर चौक से थाना चौक होते सिनेमा रोड, थाना चौक से तार बांग्ला मोड़, स्टेशन रोड, पानी टंकी रोड, मोहन बिगहा रोड, अांबेडकर चौक, एकता चौक आदि जगहों में सड़क किनारे फुटपाथ पर दुकानें सजती हैं.
फुटपाथ दुकानदारों द्वारा सड़क के ऊपर अपनी दुकानें लगाये जाने के कारण सड़क जाम की समस्या से आम जनता को जूझना पड़ता है. वेंडर जोन बनने से वैसे दुकानदारों को काफी सहूलियत होगी, वहीं सड़क जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी.
वेंडर जोन बनाने के लिए चयनित स्थल
शहर में वेंडर जोन बनाने के लिए स्टेशन रोड में दुर्गा मंदिर के पीछे स्थित सब्जी मंडी व जिला पर्षद बस स्टैंड की भूमि, थाना मोड़ से तार बंगला मोड जाने वाली सड़क के दोनों तरफ की खाली पड़ी जमीन, अांबेडकर चौक के पास के अलावे अन्य दो-तीन जगहों का भी चयन किया गया है. यहां पर एनओसी मिलने के बाद वेंडर जोन बनाने का कार्य तेज गति से शुरू करने का नप प्रशासन की योजना है.
कहती हैं उपमुख्य पार्षद
वेंडर जोन बनाने के लिए नप द्वारा प्रयास जारी है. वेंडर जोन के लिए चयनित भूमि पर दुकानें सजने से जहां फुटपाथ दुकानदारों को फायदा होगा, नप का राजस्व बढ़ेगा. वहीं शहर की सड़कों को अतिक्रमण से मुक्ति मिलेगी.
बिंदा देवी, उपमुख्य पार्षद, नगर पर्षद डेहरी
क्या कहते हैं लोग
शहर में सिंचाई विभाग की सैकड़ों एकड़ जमीन खाली हैं, जिन पर कई लोग अवैध कब्जा जमाये बैठे हैं. उक्त जमीन पर अगर वेंडर जोन बन जाये, तो शहर का कायाकल्प हो जायेगा.
विनय बाबा
लगता है नप प्रशासन का वेंडर जोन बनाने को लेकर प्रयास को ग्रहण सा लग गया है. केवल यह कह देने से की प्रयास जारी है समस्या का समाधान नहीं हो पायेगा. इस पर कारगर कार्रवाई करने की आवश्यकता है.
कुमार विनोद सिंह
अतिक्रमण से कराह रहे शहर की सड़कों को वेंडर जोन बनाने के बाद स्वतः मुक्ति मिल जायेगी. इस पर नप व अनुमंडल प्रशासन को पहल करनी चाहिए.
विनय चंचल
थाना चौक से तार बंगला मोड़ मुख्य सड़क के दोनों किनारे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर दर्जनों अवैध दुकानें बना ली गयी हैं. अगर उन दुकानों को हटा कर वहां वेंडर जोन बना दिया जाये, तो बहुत हद तक समस्या का समाधान हो जायेगा.
प्रकाश गोस्वामी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें