सासाराम : सासाराम आने के लिए 16 जुलाई को आरा में ट्रेन पर सवार हुई एक महिला लापता हो गयी है.आठ दिन बाद भी महिला का सुराग नहीं मिल रहा है.महिला कहां है, किस स्थिति में है, वह जिंदा भी है कि नहीं यह सोच कर परिजन परेशान हैं. जानकारी के अनुसार शहर के फजलगंज मुहल्ला स्थित शिव कॉलोनी निवासी राकेश तिवारी का ससुराल आरा जेल रोड में है.
Advertisement
आरा से सासाराम आ रही महिला लापता
सासाराम : सासाराम आने के लिए 16 जुलाई को आरा में ट्रेन पर सवार हुई एक महिला लापता हो गयी है.आठ दिन बाद भी महिला का सुराग नहीं मिल रहा है.महिला कहां है, किस स्थिति में है, वह जिंदा भी है कि नहीं यह सोच कर परिजन परेशान हैं. जानकारी के अनुसार शहर के फजलगंज […]
इनके बच्चे अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई करते हैं.इनकी पत्नी पूजा देवी अपने बच्चों से मिलने 14 जुलाई को मायके गयी थीं.16 जुलाई को अपने मायके से सासाराम आने के लिए आरा स्टेशन पर ट्रेन में सवार होने के बाद पति के पास फोन कर अपने आने की सूचना दी.
दो तीन घंटे बाद राकेश तिवारी ने पत्नी के मोबाईल पर फोन किया, तो मोबाईल बंद था.इस मामले की जानकारी देते हुए महिला के भसुर संतोष तिवारी ने बताया कि आठ दिन से पूरा परिवार पूजा को खोज रहा है. सारे रिश्तेेदारों व जान-पहचान वालों से सम्पर्क किया लेकिन पता नहीं चल रहा है.इस मामले में पुलिस भी सहयोग नहीं कर रही है.
आरा पुलिस बोलती है कि आप सासाराम थाने की पुलिस से संपर्क कीजिए और सासाराम की पुलिस बोलती है कि यह मामला आरा का है, आप उनके पास जाइयेेेे.अब हमलोग डीजीपी के पास जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement