19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास का काम जारी, पूरी होने पर शहर होगा चकाचक

डेहरी नगर : डेहरी-डालमियानगर नगर पर्षद कार्यालय में मंगलवार को मुख्य पार्षद विशाखा सिंह ने 116 योजनाओं का एक साथ शिलान्यास किया. नगर पर्षद क्षेत्र के सभी वार्ड में गली नली निर्माण सहित अन्य कार्यों का निर्माण कार्य होगा. मुख्यमंत्री शहरी गली नाली योजना के अंतर्गत मद वर्ष 2018-19 के अंतर्गत कुल 116 योजनाओं का […]

डेहरी नगर : डेहरी-डालमियानगर नगर पर्षद कार्यालय में मंगलवार को मुख्य पार्षद विशाखा सिंह ने 116 योजनाओं का एक साथ शिलान्यास किया. नगर पर्षद क्षेत्र के सभी वार्ड में गली नली निर्माण सहित अन्य कार्यों का निर्माण कार्य होगा. मुख्यमंत्री शहरी गली नाली योजना के अंतर्गत मद वर्ष 2018-19 के अंतर्गत कुल 116 योजनाओं का आरंभ किया गया.
इन योजनाओं को पूरा करने में कुल 14 करोड़ 19 लाख 62452 रुपये खर्च होंगे. शहर के विकास के लिए उक्त योजना काफी कारगर साबित होगा. मुख्य पार्षद विशाखा सिंह ने इस मौके पर कहा कि मैं बात कम काम ज्यादा करने में विश्वास रखती हूं. शहर में विकास का कार्य लगातार जारी है.
उक्त योजनाओं के पूर्ण होने के बाद शहर को चकाचक बनाने की प्रक्रिया में एक कदम और आगे बढ़ जायेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि योजनाओं को मूर्त रूप देने में निर्धारित समय का ध्यान संवेदक रखें. गुणवत्ता को लेकर संवेदक सजग रहें. कहीं भी किसी भी काम में गुणवत्ता के मामले में अनियमितता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
उन्होंने जोर देकर कहा कि जहां कहीं भी किसी काम में अनियमितता बरती जाती है तो तत्काल उस संबंध में हमें सूचित किया जाएं मैं स्वयं वहां जाकर उसकी जांच करूंगी और जांच में दोषी पाएं जाने पर संवेदक के साथ साथ संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा.
मौके पर उपस्थित पार्षदों ने एक स्वर से मुख्य पार्षद की सराहना करते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में शहर के विकास के लिए लगातार योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है इसी का परिणाम है कि वर्तमान में भी एक साथ इतनी योजनाओं का शिलान्यास आज संभव हो रहा है. मौके पर उप मुख्य पार्षद बिंदा देवी, संजीत सिंह व अन्य पार्षद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें