आइडीबीआई बैंक की एटीएम से रुपये निकालने आया था बुजुर्ग
Advertisement
“24 हजार की ठगी कर भागता उचक्का पकड़ाया
आइडीबीआई बैंक की एटीएम से रुपये निकालने आया था बुजुर्ग दरिगांव के बेलाढ़ी निवासी रसीद सिद्दीकी को निकलने थे पांच सौ रुपये उचक्के ने सहयोग करने के नाम पर निकाले खाते में पड़े पूरे रुपये सासाराम नगर : आईडीबीआई की एटीएम में एक वृद्ध से 24 हजार रुपये की ठगी कर भाग रहे एक उच्चके […]
दरिगांव के बेलाढ़ी निवासी रसीद सिद्दीकी को निकलने थे पांच सौ रुपये
उचक्के ने सहयोग करने के नाम पर निकाले खाते में पड़े पूरे रुपये
सासाराम नगर : आईडीबीआई की एटीएम में एक वृद्ध से 24 हजार रुपये की ठगी कर भाग रहे एक उच्चके को लोग पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. दरिगांव थाना क्षेत्र के बेलाढ़ी गांव निवासी रसीद सिद्दीकी शहर में संतपॉल रोड स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम में पैसा निकालने गये थे. इनको पांच सौ रुपये निकालना था और एटीएम में पैसा निकालने नहीं आता था. एटीएम खड़े उचक्के से वृद्ध ने पांच सौ रुपये निकालने के लिए कहा तो उचक्के ने एटीएम से 24 हजार पांच सौ रुपये निकालकर वृद्ध को पांच सौ रुपये देकर भागने लगा. वृद्ध के शोर मचाने पर स्थानीय दुकानदारों ने उचक्के को पकड़ा और मारपीट कर मॉडल थाने को सुपुर्द कर दिया.
थानाध्यक्ष मोहम्मद इरशाद आलम ने बताया कि चोर वाराणसी के कचहरी रोड निवासी आफताब आलम का बेटा महताब आलम है. इसने पहले वृद्ध के खाते को चेक किया और पूरा पैसा निकाल वृद्ध को पांच सौ रुपये देकर भागने लगा. उचक्के के पास से पैसा बरामद कर लिया गया है. उसका एक गिरोह शहर में सक्रिय है जो एटीएम के इर्द-गिर्द मंडराते रहते हैं और भोले-भाले लोगों को फंसा ठगी करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement