14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब की 20 भट्ठियां ध्वस्त 60 क्विंटल जावा महुआ व 200 लीटर शराब बरामद

सासाराम नगर : उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दहीयाड़ गांव के समीप कांव नदी के तट पर झाड़ियों में चल रही शराब की 20 भट्ठियों को गुरुवार को ध्वस्त कर दिया. इस कार्रवाई में टीम ने करीब 60 क्विंटल जाव महुआ और 200 लीटर तैयार महुआ […]

सासाराम नगर : उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दहीयाड़ गांव के समीप कांव नदी के तट पर झाड़ियों में चल रही शराब की 20 भट्ठियों को गुरुवार को ध्वस्त कर दिया. इस कार्रवाई में टीम ने करीब 60 क्विंटल जाव महुआ और 200 लीटर तैयार महुआ का शराब बरामद किया है.
इस संबंध में उत्पाद निरीक्षक संजय चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि काव नदी के किनारे की झाड़ियों में भारी मात्रा में शराब बनायी जा रही है. सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. हालांकि, शराब बनाने वाले भाग निकले. लेकिन, झाड़ियों में स्थापित 20 भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया. अधिकतर में भट्ठियां चालू हालत में थी. जिन्हें ध्वस्त किया गया.
भट्ठियों के समीप से 60 क्वींटल जावा महुआ, 200 लीटर तैयार महुआ शराब और बड़ी मात्रा में शराब बनाने के विभिन्न तरह के औजार जब्त किये गए हैं. नदी किनारे अवैध कारोबार में लिप्त धंधे बाजों की पहचान कर ली गई है. उनकी पहचान को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता. धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय थाना की मदद ली जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें