Bihar: बिहार विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन सदन में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विपक्ष के विधायकों ने सरकार के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान विपक्षी राजद के विधायकों ने 65 प्रतिशत आरक्षण से जुड़ी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जबकि भाकपा-माले के विधायकों ने भी कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान आरजेडी के विधायक झुनझुना लेकर विधानसभा पहुंचे थे.
65 प्रतिशत आरक्षण को नौवीं सूची में डलवाए सरकार: RJD विधायक
विरोध प्रदर्शन के दौरान राजद ने सरकार द्वारा पेश बजट को भी लॉलीपॉप बताते हुए विरोध किया. राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि बिहार में आरक्षण बढ़ाया गया था. लेकिन, दलितों, पिछड़ों, अति पिछड़ों के इस आरक्षण को मोदी सरकार ने 9वीं अनुसूची में नहीं डालकर इसे खत्म कर दिया. हम लोगों की मांग है कि आरक्षण को नौवीं अनुसूची में डाला जाए. उन्होंने कहा कि सरकार इस बढ़े आरक्षण को फिर से पास करे और नौवीं सूची में डलवाए.
सरकार के खजाने में पैसा नहीं है, यह दिखावे का बजट: भाई वीरेंद्र
राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने बजट को लेकर कहा कि इस बजट में ना किसानों को नई कोई योजना दी गई है. ना महिलाओं को किसी तरह की योजना दी गई है. यह बजट केवल चुनावी बजट है. इस बजट में केवल घोषणा की गई है. उन्होंने कहा कि जब पुराने बजट का कार्य धरती पर नहीं दिख रहा है तो नए बजट का क्या दिखेगा? उन्होंने कहा कि सरकार के खजाने में पैसा नहीं है, यह दिखावे का बजट है. जनता भी समझ चुकी है कि हमारे हाथ में झुनझुना पकड़ा दिया गया.
विपक्ष का मकसद सिर्फ हंगामा करना है: मंत्री श्रवण कुमार
बजट को लेकर विपक्ष के हंगामे को लेकर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि विपक्ष को या तो पूरी बात समझ में आ गई है या बगैर समझे हुए बात को रख रहा है. उनको मालूम है इस बजट से गांव के लोग या गरीब तरक्की पर जाएंगे. इस बजट से हमारे बच्चे हैं उनके भविष्य निर्माण का काम होगा. हमारे जो बेरोजगार नौजवान हैं, उनको आगे बढ़ने का काम होगा. स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक होगी. जो किया गया उससे और बेहतर करने की कोशिश है. किसानों को और भी बेहतर सुविधा देकर उनकी आमदनी को बढ़ाने की बात हो रही है. जब सब चीज हो जाएगी तो इनको कौन पूछने वाला है? हंगामा करना इनका मकसद है.

झुनझुना बजाती रह जाएगी RJD: मंत्री नीरज बबलू
इधर, मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि बैंड पार्टी में झुनझुना कमजोर आदमी को दिया जाता है. राजद इसलिए झुनझुना बजा रही है, क्योंकि इनके पास कुछ नहीं है. इनके चश्मे का पॉवर बढ़ाना होगा. इस बजट से बिहार देश में अग्रणी राज्य होगा. हर क्षेत्र में काम हो रहा है. जनता की जो अपेक्षा होगी वह पूरी की जाएगी. इनका काम अफवाह फैलाना है. इनको बोलने का कोई अधिकार नहीं है. राजद को कोई सपना देखने की जरूरत नहीं है, कोई सपना काम नहीं आएगा.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस शहर को सरकार ने दिया 1243 करोड़ का सौगात, सकरी नदी पर बनेगा पुल