19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन से लौटे उपासक का किया स्वागत

बोध गया

पूर्णिया. बोध गया में अनिश्चितकालीन महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन से लौटे नव बौद्ध संगठन पूर्णिया के उपासक राजेन्द्र बौद्ध एवं उपासिका कला देवी का शुक्रवार को स्थानीय ग्रीन सिटी पार्क में एक बैठक आयोजित कर धम्म मित्रो एवं सम्मानित बुद्ध विचारक बंधुओ द्वारा स्वागत किया गया. उपासक राजेन्द्र बौद्ध ने बताया कि बोध गया के बुद्ध मठ पर गैर बौद्धों का कब्जा है जिसे मुक्त कराने हेतु देश विदेश से आये बौद्ध भिक्षु एक जुट हो कर भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं. उन्होंने कहा यह हड़ताल 12 फ़रवरी से शुरू है लेकिन सरकार इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. धम्माचार्य श्याम बाबू ने कहा कि अब राज्य के कोने कोने से यह आवाज उठने लगी है. बैठक में बुद्ध विचारक बंधुओ, मूलनिवासी सत्संग मंच, भीम आर्मी आदि संगठनों के साथ संयुक्त रूप से शहर के बुद्ध चौराहा पर पुतला दहन कार्यक्रम के आयोजन का निर्णय लिया गया. बैठक में श्याम बाबू धम्माचार्य, राजेंद्र बौद्ध, कला देवी, ई पीएन. सिंह, दिलीप कुमार राम, शशिकांत सुशील, सुमन कुमार, विमल कुमार, नवेंद्र बौद्ध, सौरभ बौद्ध सहित कई अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें