10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के लिए चले वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में रेलवे के विकास संबंधी कई महत्वपूर्ण मांगों को मजबूती से उठाया.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने सौंपा ज्ञापन पूर्णिया. पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में रेलवे के विकास संबंधी कई महत्वपूर्ण मांगों को मजबूती से उठाया. इस दौरान उन्होंने रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पूर्णिया के साथ कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, अररिया और सीमावर्ती क्षेत्रों की विशाल आबादी आज भी बेहतर, तेज और आधुनिक रेल सुविधाओं से वंचित है. सांसद ने स्पष्ट किया कि रेल कनेक्टिविटी सिर्फ आवागमन का साधन नहीं, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और क्षेत्रीय विकास की रीढ़ है, जिसे मजबूत करना अब समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है. सांसद पप्पू यादव ने सबसे पहले पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के लिए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के नियमित संचालन की मांग रखी. रेल मंत्री के समक्ष सांसद ने बहुप्रतीक्षित कुर्सेला-बिहारीगंज नई रेल लाइन परियोजना का भी विशेष रूप से उल्लेख किया. उन्होंने बताया कि केंद्रीय बजट में राशि आवंटित होने के बावजूद इस परियोजना पर अपेक्षित गति से काम शुरू नहीं हो पाया है, जिससे जनता में निराशा है. यह रेल लाइन कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा और सहरसा जिलों की आपसी कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी और किसानों, व्यापारियों व छात्रों के लिए जीवनरेखा साबित होगी. पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन की आधारभूत संरचना पर भी सांसद पप्पू यादव ने गंभीर चिंता जतायी. साथ ही उन्होंने पूर्णिया कोर्ट स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने की मांग की, ताकि स्टेशन का आधुनिकीकरण, यात्री सुविधाओं का विस्तार, सुरक्षा और तकनीकी उन्नयन संभव हो सके. सांसद पप्पू यादव ने कटिहार–पूर्णिया–फारबिसगंज–सीतामढ़ी–समस्तीपुर होते हुए नई दिल्ली तक एक नई राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने की मांग रखी. इसके अलावा सांसद ने कोसी–सीमांचल क्षेत्र के लिए एक बड़े संरचनात्मक सुधार के रूप में सहरसा में नए रेल मंडल की स्थापना का प्रस्ताव भी रखा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात के बाद सांसद पप्पू यादव ने कहा कि उन्होंने कोसी-सीमांचल की जनता की भावनाओं और जरूरतों को मजबूती से रखा है. रेल मंत्री ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुना और सकारात्मक आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel