पूर्णिया. जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में जिला अभियोजन से संबंधित एक बैठक महानंदा सभागार में हुई. बैठक में पुलिस अधीक्षक, पूर्णिया के प्रतिनिधि सहित संबंधित विभागीय पदाधिकारी तथा लोक अभियोजक सभी अपर लोक अभियोजक, सभी विशेष लोक अभियोजक, जिला अभियोजन पदाधिकारी, सहायक अभियोजन पदाधिकारी, अनुमण्डल अभियोजन पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी अभियोजकों को लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन कराने तथा सजा की कार्रवाई में वृद्धि लाने का निदेश दिया गया. जिला पदाधिकारी ने अभियोजन से संबंधित विभिन्न मामलों के कई बिन्दुओं पर गहन विचार-विमर्श किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

