पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल थानाक्षेत्र अंतर्गत सतडोभ वार्ड संख्या 44 बेलौरी निवासी 52 वर्षीय सुनील कुमार सिंह बीते 4 जनवरी से लापता हैं. परिजनों द्वारा लगातार खोजबीन के बावजूद अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिससे परिवार में चिंता का माहौल बना हुआ है. लापता व्यक्ति के पुत्र सुमन कुमार ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर पिता की तलाश करने की गुहार लगायी है. आवेदन में बताया गया है कि 4 जनवरी को करीब 11 बजे सुनील कुमार सिंह खुश्कीबाग गए थे .उन्हें अंतिम बार खुश्कीबाग स्थित एक चाय दुकान पर देखा गया था. इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल सका. परिजनों के अनुसार, तीन दिनों तक रिश्तेदारों व संभावित स्थानों पर खोजबीन की गई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली .उनका मोबाइल फोन भी बंद बताया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

