14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं ने वनवासी कल्याण आश्रम में मनाया रक्षा बंधन का उत्सव

सरिता अग्रवाल ने अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के कार्यों को बताया और कहा कि हम सभी बहने यहां आते हैं तो हमें बहुत अच्छा लगता है और शांति मिलती है.

पूर्णिया. वनवासी कल्याण आश्रम, बिहार द्वारा संचालित बाबा तिलका मांझी छात्रावास, बक्साघाट रोड, नारियल बगान पूर्णिया में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन पूर्णिया की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, सचिव बबीता डोकानिया, उपाध्यक्ष चंपा डोकानिया, समिति प्रमुख मंजू सर्राफ एवं समिति की बहनों द्वारा रक्षा बंधन का उत्सव बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया. जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्णिया नगर समिति अध्यक्ष नीलम अग्रवाल, उपाध्यक्ष आलोक लोहिया एवं प्रांत सह नगरीय कार्य प्रमुख रेवती कान्त की इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी रही. इस अवसर पर वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यों एवं रक्षा बंधन उत्सव के बारे में श्री अग्रवाल ने विस्तार से बताया. सरिता अग्रवाल ने अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के कार्यों को बताया और कहा कि हम सभी बहने यहां आते हैं तो हमें बहुत अच्छा लगता है और शांति मिलती है.

गुलाबबाग वनवासियों के संग मनाया पर्व

शहर के गुलाबबाग में वनवासी कल्याण आश्रम, बिहार द्वारा संचालित डॉ कार्तिक उरांव छात्रावास पहुंच कर प्रांत कार्यकारिणी सदस्य एवं गुलाबबाग नगर अध्यक्ष अरुण संचेती, नगर सचिव सुमित लोहिया एवं प्रांत सह नगरीय कार्य प्रमुख रेवती कान्त ने छात्रावास के भैया लोगों के साथ रक्षा बंधन उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर नगर अध्यक्ष एवं नगर सचिव द्वारा सभी छात्रों को चॉकलेट, कलम और कुर्ता पैजामा दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel