केनगर. केनगर थाना पुलिस ने फरार चल रहे दो नामजद वारंटियों को बीती रात्रि गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी राम प्रसाद राय उर्फ डोमी राय एवं इसी वार्ड का दिनेश सिंह उर्फ दिना सिंह है. दोनों परोरा पंचायत के वार्ड संख्या 11 का रहने वाला है. थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना में कांड दर्ज होने के बाद दोनों वारंटी फरार चल रहे थे. उन्होंने बताया कि न्यायालय की ओर से नामजद आरोपी के घर की कुर्की जब्ती का आदेश जारी किया गया था. हालांकि गुप्त सूचना के आधार पर वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये दोनों वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई के उपरांत गिरफ्तार दोनों वारंटियों को जेल दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

