सात माह पूर्व 3.70 करोड़ की हुई लूट में अब तक 17 आरोपित जेल में हैं बंद
प्रतिनिधि, पूर्णिया. सात माह पूर्व तनिष्क शोरूम में हुए 3.70 करोड़ के ज्वेलरी लूटकांड को लेकर पूर्णिया के व्यवहार न्यायालय में गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल शुरू हो गया है. इस लूटकांड में अब तक 17 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है. सोमवार को एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि इस कांड में अबतक 17 अपराधी पकड़े गये हैं. गिरफ्तार किये गये 17 अभियुक्त में जिन पांच अपराधियों ने शोरूम के अंदर घुसकर हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था, उनके खिलाफ पुख्ता साक्ष्य है.इन पांच अपराधियों की शोरूम में मौजूदगी डीएनए जांच से हो चुकी है. इसके अलावा शोरूम में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी पहचान हुई है. उन्होंने बताया कि शोरूम के कर्मियों ने भी पहचान परेड के अंतर्गत इन पांच अपराधियों की पहचान की है. उन्होंने बताया कि तनिष्क शोरूम में कुल छह अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. इसमें पांच की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि एक अपराधी अररिया जिले के पलासी का चुनमुन झा अब तक फरार चल रहा है. गिरफ्तार पांच अपराधियों में मुजफ्फरपुर के गोपालपुर का प्रशांत गौरव व मनियारी का बिट्टू कुमार पासवान, सरसी का सोनू झा, रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन का अंकुश कुमार और पटना के पुनपुन का शम्मी आनंद शामिल है. फरार चुनमुन झा की गिरफ्तारी को लेकर सहायक खजांची थाना की पुलिस द्वारा एक माह पूर्व उसके पलासी स्थित घर पर इश्तेहार चिपकाया गया है.
अन्य चार अभियुक्तों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी पूछताछ
इससे पूर्व एसपी द्वारा बताया गया था कि तनिष्क ज्वैलरी लूटकांड में शामिल सोना लूट के सरगना सुबोध सिंह समेत चार अभियुक्तों को पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जायेगा. इनमें सुबोध सिंह के अलावा पूर्णिया का बिट्टू सिंह, समस्तीपुर का पुल्लू सिंह एवं चंदन सिंह शामिल है. पश्चिम बंगाल पुलिस के रिमांड पर सुबोध सिंह कोलकाता जेल में और चंदन सिंह पुरलिया जेल में है. वहीं बिट्टू सिंह भागलपुर सेंट्रल जेल में और पुल्लू सिंह पटना के बेऊर जेल में बंद है. उक्त चारों अभियुक्तों पर पूर्णिया में तनिष्क ज्वैलरी लूट कांड का साजिश रचने का आरोप है. इन चारों के रिमांड के लिए कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट निर्गत हो चुका है. एसपी ने बताया कि चारों अभियुक्तों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा पूछताछ की जायेगी.क्या थी घटना
गौरतलब है कि गत वर्ष 26 जुलाई को दिनदहाड़े आधे दर्जन अपराधियों ने तनिष्क शो रूम में 3.70 करोड रुपये की ज्वैलरी लूट लिया था. इस घटना के बाद एसटीएफ के एडीजी भी पूर्णिया पहुंचे थे और ज्वेलरी की बरामदगी व संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीम गठित की गयी थी.फोटो- 3 पूर्णिया 39- शोरूम का फाइल फोटो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है