भवानीपुर. प्रखंड परिसर के कपूरी भवन में छह सितंबर को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख मंटी कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी. प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि बैठक में पूर्णिया सांसद, रुपौली विधानसभा के विधायक, पंचायत समिति सदस्य, प्रखंड क्षेत्र के मुखिया एवं प्रखंड स्तरीय सभी विभाग के पदाधिकारी शामिल होंगे. बीडीओ श्री शर्मा ने बताया कि बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के साथ-साथ प्रखंड के चौमुखी विकास पर चर्चा होगी. उन्होंने सभी लोगों से अनुरोध किया है कि निर्धारित समय पर बैठक में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

