अशोक पोद्दार बने सचिव बनमनखी. जेपी सेनानी विचार मंच की बनमनखी प्रखंड स्तरीय बैठक गुरुवार को रेलवे दुर्गा मंदिर परिसर में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान प्रखंड अध्यक्ष इन्द्रदेव यादव ने की. बैठक में जिला से पहुंचे मंच के जिला अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रखंड स्तरीय चुनाव शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक ढंग से कराया गया.चुनाव के दौरान सर्वसम्मति से इन्द्रदेव यादव को पुनः बनमनखी प्रखंड अध्यक्ष चुना गया. वहीं अशोक पोद्दार को प्रखंड सचिव सह कार्यालय एवं मीडिया प्रभारी के पद पर पुनः निर्वाचित किया गया.इसके अतिरिक्त संगठन के अन्य पदों पर भी सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया. इसमें संगठन प्रभारी कमल किशोर दास, उप सचिव शंकर महतो, उपाध्यक्ष गिरधारी साह, कोषाध्यक्ष अजम लाल यादव तथा संरक्षक सूर्य नारायण पासवान एवं हरि प्रसाद मंडल को चुना गया. बैठक में कुल 21 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन भी किया गया.बैठक के दौरान भूमिगत जेपी सेनानियों की लंबित सूची का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया. सदस्यों ने मांग की कि यह सूची, जो जांच के लिए प्रशासन के पास लंबित है, उसकी प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर गृह विभाग, पटना को भेजी जाए. इस विषय में आवश्यक पहल करने की जिम्मेदारी जिला अध्यक्ष प्रेमकिशोर सिंह को सर्वसम्मति से सौंपी गई.बैठक में जिला स्तर से अभिमन्यु कुमार मुन्ना, सहदेव मंडल, प्रेमचंद महतो सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे. उपस्थित सदस्यों में मोती पासवान, रामशंकर भगत, महानंद गोस्वामी, रतन सिंह, अमरेश साह, बिनोद पोद्दार, नुनुलाल साह, सिया शरण यादव, सुनील जयसवाल, विंदेश्वरी महतो, कुशेश्वर साह, रामानन्द सर्राफ, सत्य नारायण पोद्दार, वरुणेश्वर झा, बालेश्वर साह, धर्मकार यादव सहित कई गणमान्य कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

