बैसा. अनगढ़ थानाध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस ने अभियुक्त के पास से चोरी का मोबाइल फोन भी बरामद किया. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान संतोष महतोनिवासी धुसमल, वार्ड संख्या 10, थाना अनगढ़, जिला पूर्णिया के रूप में की गई. पुलिस के अनुसार बरामद मोबाइल फोन चोरी का था जिस विधिवत जब्त कर लिया गया है. अनगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के क्रम में अभियुक्त की संलिप्तता स्पष्ट होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया. आवश्यक पूछताछ और कागजी प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है .यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि अभियुक्त किसी अन्य चोरी की घटनाओं में भी शामिल रहा है या नहीं. पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि चोरी या किसी भी आपराधिक घटना की सूचना तुरंत थाना को दें ताकि समय पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

