Tanya Mittal Kitchen Lift Reality: बिग बॉस 19 भले ही खत्म हो चुका हो, लेकिन तान्या मित्तल की चर्चा अभी भी थमी नहीं है. शो के दौरान अपनी लग्जरी लाइफ को लेकर किए गए खुलासों की वजह से तान्या खूब ट्रोल हुई थीं. अब शो से बाहर आने के बाद वह ट्रोलर्स को सीधे जवाब दे रही हैं.
वीडियो में दिखा किचेन वाला लिफ्ट
शो में तान्या ने बताया था कि उनके घर के किचन में लिफ्ट है और उनके परिवार की फैक्ट्री भी है. उस वक्त कई लोगों ने इसे झूठ बताया, लेकिन अब तान्या ने वीडियो शेयर कर सबूत दिखा दिए हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो डाले हैं, जिनमें एक में घर का किचन दिखाया गया है. वीडियो में साफ नजर आता है कि किचन के अंदर एक छोटी लिफ्ट लगी है, जिससे खाना ऊपर के फ्लोर तक भेजा जाता है.
तान्या ने कराया फैक्ट्री टूर
दूसरे वीडियो में तान्या ने अपने परिवार की फैक्ट्री का टूर कराया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि फैक्ट्री में तान्या का ग्रैंड वेलकम होता है और वहां उनके पिता के बिजनेस की झलक भी मिलती है. ये वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. फैंस अब तान्या के सपोर्ट में उतर आए हैं और ट्रोलर्स की जमकर क्लास लगा रहे हैं. कोई इसे हेटर्स के लिए करारा जवाब बता रहा है तो कोई इसे सीधा थप्पड़ कह रहा है. वहीं, बिग बॉस 19 के बाद तान्या ने शो के बाकी सेलेब्स से दूरी बना ली है. शो की सक्सेस पार्टी के अलावा वह किसी भी इवेंट में नजर नहीं आईं.

