Rakesh Bedi Kiss Sara Arjun: रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. फिल्म की कहानी के साथ-साथ इसके कलाकार भी लोगों के दिलों पर छाए हुए हैं. रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल के अलावा फिल्म में राकेश बेदी भी नजर आए, जिन्होंने पाकिस्तानी नेता जमील जमाली के किरदार से खूब तारीफ बटोरी. हालांकि अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ राकेश बेदी एक विवाद की वजह से भी इनदिनों चर्चा में हैं.
51 साल छोटी एक्ट्रेस को किस करने पर ट्रोल
दरअसल, फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान राकेश बेदी और एक्ट्रेस सारा अर्जुन स्टेज पर साथ नजर आए. दोनों के बीच हल्की-फुल्की मस्ती चल रही थी. इसी दौरान राकेश बेदी ने सारा अर्जुन को कंधे पर किस कर लिया. बस यही पल कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो गया. इसके बाद 71 साल के राकेश बेदी को 51 साल छोटी एक्ट्रेस को किस करने पर जमकर ट्रोल किया गया.
“मैंने बेटी की तरह लगाया गले”
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह की बातें शुरू कर दीं. तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिले. अब इस पूरे मामले पर राकेश बेदी ने खुद सामने आकर चुप्पी तोड़ी है. मीडिया कंपनी से बात करते हुए राकेश बेदी ने साफ कहा कि सारा अर्जुन उम्र में उनसे बहुत छोटी हैं और फिल्म में वह उनकी बेटी का किरदार निभा रही हैं. उन्होंने बताया कि शूट के दौरान भी वे अक्सर एक-दूसरे को गले लगाते थे, जैसे एक पिता अपनी बेटी को लगाता है. उनके मुताबिक, इवेंट के दिन भी वही अपनापन था, लेकिन लोगों ने इसे गलत नजर से देखा.
ट्रोलर्स को सुनाई खरी-खोटी
राकेश बेदी ने यह भी कहा कि उनका और सारा का रिश्ता बहुत साफ और दोस्ताना है, जो स्क्रीन पर भी दिखता है. उन्होंने ट्रोल करने वालों को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि अगर किसी को एक बुजुर्ग और बच्चे के बीच का स्नेह भी गलत लगता है, तो उसमें देखने वाले की सोच की दिक्कत है. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि उस वक्त स्टेज पर सारा के माता-पिता भी मौजूद थे, ऐसे में गलत नीयत का सवाल ही नहीं उठता. बता दें कि धुरंधर में सारा अर्जुन ने राकेश बेदी की बेटी यलीना जमाली का किरदार निभाया है और उनकी जोड़ी रणवीर सिंह के साथ दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.
ALSO READ: YRKKH Upcoming Twist: पुलिस की एंट्री, हार्ट अटैक और शादी का ऑर्डर, शो में भयानक ड्रामा

