16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुलाबबाग विद्या मंदिर में जन्माष्टमी पर राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित

गुलाबबाग विद्या मंदिर

पूर्णिया. शहर के गुलाबबाग स्थित शिवानी देवी सरस्वती विद्या मंदिर में बुधवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस दौरान विद्यालय के नन्हे भैया-बहनों ने राधा कृष्ण के रुप में मन मोहक प्रस्तुति दी. बड़ी संख्या में पहुंचे बच्चों के अभिभावक भी बच्चों के इस मनमोहक रुप के साक्षी बने और आनंद लिया. इस कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के संरक्षक संतोष पुगलिया, कोषाध्यक्ष विष्णु शर्मा, सह सचिव अमित कुमार, प्रधानाचार्य चंद्रमोहन प्रसाद यादव खास तौर पर मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूजा कुमारी ने की. इस अवसर पर एक से बढ़कर एक मनमोहक नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुतियां दी गईं. संरक्षक संतोष पुगलिया ने भगवान श्री कृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेकर स्वयं में उत्तरोत्तर विकास करने के लिए प्रेरित किया. विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री यादव ने भगवान श्री कृष्ण के बचपन के बारे में अनेक रोचक तथ्य प्रस्तुत किए. अंत में सभी प्रतिभागी भैया-बहनों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. प्रधानाचार्य श्री यादव ने सभी अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel