16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कहीं घर तो कहीं मंदिरों में सजाया गया भगवान श्री कृष्ण का दरबार

उत्सव का माहौल

कृष्णापुरी यादव टोली में स्थापित की गई प्रतिमा, उत्सव का माहौल

पांच दिवसीय पूजन अनुष्ठान का 20 अगस्त को किया जाएगा समापन

पूर्णिया. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शहर में सुबह से ही भक्ति का माहौल बना है. कहीं घरों तो कहीं मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण का दरबार सजाया गया है. शहर के कृष्णापुरी यादव टोली के कृष्ण मंदिर में शनिवार से पांच दिवसीय पूजन अनुष्ठान शुरू हुआ है. यहां 20 अगस्त को मूर्ति विसर्जन कर भक्ति जागरण के साथ अनुष्ठान संपन्न होगा. वैसे, शनिवार की मध्यरात्रि पूजा सम्पन्न होने पर भोग चढ़ाया जाएगा. रविवार को संध्या 48 घंटे का अष्टयाम का आयोजन होगा जिसका समापन 19 अगस्त को होगा. गौरतलब है कि कृष्णापुरी यादव टोली में स्थानीय लोगों के सहयोग से बड़ी धूम धाम से जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है. पूजा समिति के कोषाध्यक्ष बच्चन सिन्हा ने बताया कि यहां वर्ष 1939 से श्रीकृष्ण एवं राधा जी की प्रतिमा स्थापित की जा रही है. इस मंदिर से शहरवासियों की आस्था जुड़ी हुई है. यहां मेला भी लगता है लेकिन अब मेला का आकार सिकुड़ने लगा है. हालांकि लोगों की आस्था दिन पर दिन बढ़ती गयी है. यहां पूर्णिया ही नहीं आस-पास के जिले के अलावा पड़ोसी देश नेपाल से भी श्रद्धालु आते हैं. भक्त कहतें हैं यहां मन की मुराद पूरी होती है. मनोकामना पूर्ण होने पर लोग चांदी की बांसुरी भी चढ़ाते हैं. समिति के अध्यक्ष गोपाल यादव, सचिव प्रेम यादव, कोषाध्यक्ष बच्चन सिन्हा, सदस्य बीरेंद्र यादव, राजा यादव, रजनीश यादव, अनीश कुमार, लवनेश कुमार, मुकेश कुमार, विक्की कुमार, बबलू यादव, सिकन्दर कुमार आदिपूजा की तैयारी में व्यस्त नजर आए.

जन्माष्टमी पर बाजारों में हुई जमकर खरीदारी

इधर, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बाजारों में जमकर खरीदारी हुई. शहर के मधुबनी बाजार व भट्ठा बाजार में जन्माष्टमी पूजा की सामग्री की खूब बिक्री हुई. मधुबनी बाजार के गुदरी हाट में पूजा सामग्री दुकान में पीतल के बाल गोपाल, बांसुरी सहित पूजा सामग्री खरीदते हुए दिखे. वहीं शहर के मधुबनी के बड़ी ठाकुरबाड़ी मंदिर, लाइन बाजार शिव मंदिर , बाड़ीहाट दुर्गा मंदिर, लखन चौक ठाकुरबाड़ी व जीएमसीएच परिसर में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर पूजन पाठ किया गया. इनके अलावा श्रद्वालुओ ने कई स्थानों पर अपने अपने घरों भी कृष्ण जन्माष्टमी पूजन को लेकर पूजन पाठ किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel