17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैसा में तीन विकास योजना का अमौर विधायक ने किया शिलान्यास

बैसा प्रखंड

बैसा. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत बुधवार को बैसा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में तीन महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया गया. इन योजनाओं की आधारशिला एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व अमौर विधायक अख्तरुल ईमान ने रखी. शिलान्यास कार्यक्रम की शुरुआत मुंगरा प्याजी पंचायत से हुई. जहां कोचगढ कब्रिस्तान की चारदिवारी निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया. दूसरा शिलान्यास कंफलिया पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 12 में मुर्तजा के घर से इलियास के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण का हुआ. तीसरा शिलान्यास खपड़ा पंचायत के भटवार गांव में किया गया. यहां मुख्यमंत्री सड़क से कासिम के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण होगा. शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि विधानसभा चुनाव की आचार संहिता जल्द लागू होनेवाली है. ऐसे में प्राथमिकता होगी कि जितने भी कार्य अधूरे हैं, उन्हें समय पर पूरा कराया जाए. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में वर्षों से अधूरे पड़े खाड़ी और रसेली पुल का काम शुरू हो चुका है. इसके अलावा 200 करोड़ की लागत से अभयपुर घाट पर पुल निर्माण कार्य भी जारी है. विधायक ने आगे कहा कि नंदनिया कब्रिस्तान घाट पर पुल निर्माण कार्य की भी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही वहां काम शुरू होगा. इन पुलों और सड़कों से इलाके की कनेक्टिविटी मजबूत होगी. उन्होंने दावा किया कि इन योजनाओं से बैसा, अमौर और आसपास के क्षेत्रों के विकास को नई गति मिलेगी. इस दौरान मुख्य रूप से मो सरफराज चंदेल , समाजसेवी मो मनसुर, पूर्व सरपंच मो नसीम अख्तर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel