बरारी प्रखंड के पश्चिमी बारीनगर पंचायत, लक्ष्मीपुर, रौनिया पंचायतों में बीडीओ धीरेन्द्र कुमार धीरज के निगरानी में सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर शिविर में 241 लोगों ने आवेदन दिया. बीडीओ ने बताया कि तीनों पंचायतों के शिविर में सरकार की योजनाओ विकास कार्यों की चर्चा की गयी. शिविर में सबसे अधिक आवास केवाईसी के 160 आवेदन पड़े. शौचालय के तीन, वंशावली के दो, आय प्रमाण पत्र के दो, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दो, जन्म मृत्यु के एक, एलएसबीए के 34, विद्युत के तीन, राजस्व के एक, मनरेगा जॉब कार्ड के 33 कुल 241 आवेदन पड़े. पर निष्पादन एक भी आवेदन का नहीं हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

