शिविर में आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर की आवाज में कराया गया ध्यान
भारतीय संस्कृति की योग व ध्यान की परंपरा को विश्व समझ रहा : डाॅ अनिल
पूर्णिया. विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर रविवार की सुबह आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से शहर में एक दिवसीय ध्यान शिविर का आयोजन किया गया.इस शिविर में स्वस्थ व सुंदर तनाव मुक्त जीवन एवं विश्व शांति व सौहार्द के लिए ध्यान किया गया. इस दौरान शिविर में भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह और शहर के जाने-माने सर्जन व समाजसेवी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता शामिल हुए. शहर के श्रीनायक परिसर स्थित हॉल में आयोजित ध्यान शिविर में आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक आकाश कुमार ने आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर की आवाज मे ध्यान कराया. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि ध्यान न केवल दैनिक जीवन में होने वाले तनाव को कम करता है बल्कि यह लोगों को मानसिक शांति भी प्रदान करता है. वर्तमान समय में लोग तनाव की वजह से अवसाद के शिकार हो रहे हैं. ऐसे में ध्यान ही एकमात्र ऐसी साधना है जिसके द्वारा लोग मानसिक स्वास्थ्य को हासिल कर सकते हैं. इस दौरान डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने लोगों से 21 दिसंबर की रात 8:30 बजे यूट्यूब पर गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर के साथ ध्यान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि गुरुदेव के प्रयासों की ही वजह से यूएन ने 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस घोषित किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति की योग और ध्यान की परंपरा को आज पूरा विश्व समझ रहा है. उन्होंने लोगों से नियमित ध्यान करने की अपील की. डॉ. गुप्ता ने कहा कि ध्यान के माध्यम से लोगों की अनिद्रा की समस्या दूर हो सकती है और उनका तनाव भी कम हो सकता है. इधर, दिवस विशेष पर पूर्णिया विश्वविद्यालय में भी ध्यान शिविर का आयोजन किया गया. पूर्णिया विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सीनेट हॉल में रविवार की सुबह 9 बजे से ध्यान शिविर का आयोजन किया गया।.इसमें विश्वविद्यालय के अधिकारी और प्राध्यापकों ने हिस्सा लिया. ध्यान शिविर में हिस्सा लेने के बाद सभी ने आर्ट ऑफ लिविंग के ध्यान शिविर की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

