हवेली खड़गपुर. बिहार पेंशनर समाज की ओर से नगर के कन्या मध्य विद्यालय में रविवार को अनुमंडल पेंशनर समाज का आमसभा हुआ. आमसभा की अध्यक्षता अनुमंडल शाखा अध्यक्ष विष्णुदेव सिंह ने की. चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में नरेश प्रसाद सिंह मौूजद थे. आमसभा में पेंशनर समाज के अधिकारियों के चयन को लेकर चुनाव कराया गया, जिसमें सर्वसम्मति से देवनारायण साह को अनुमंडल पेंशनर समाज का सभापति चुना गया. इसके अलावा उपसभापति के रूप में खूबेलाल सिंह व उपेन्द्र सिंह को चुना गया. जबकि संगठन की जिम्मेदारी को आगे बढ़ाने के लिए शैलेंद्र किशोर शरण को सचिव नियुक्त किया गया. संयुक्त सचिव के रूप में वीरेंद्र कुमार मेहता व महेंद्र रजक व राजकुमार मंडल को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी. कार्यकारी सदस्यों में इसराइल अंसारी, चमकलाल यादव, गायत्री कुमारी, रामभूषण प्रसाद सिंह, कमलेश्वरी ठाकुर, राजेंद्र पाठक व विद्यानंद यादव को शामिल किया. सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सदस्यों ने बधाई दी व संगठन को और मजबूत बनाने की उम्मीद जतायी. मौके पर मीना देवी, अरुणा देवी, सुनीता देवी, नीलम देवी, बालकृष्ण शर्मा, परिमल कुमार पाठक सहित बड़ी संख्या में पेंशनर समाज के सदस्य व सेवानिवृत्त शिक्षक मौजूद रहे. अंत में नवनिर्वाचित सभापति ने सभी का आभार व्यक्त किया. कहा कि पेंशनरों की समस्याओं के समाधान व उनके हितों की रक्षा के लिए संगठन पूरी निष्ठा से कार्य करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

