केनगर. अपराध नियंत्रण की दिशा में पहल करते हुए पूर्णिया पुलिस कप्तान के निर्देश पर रविवार को केनगर थाना में कई अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को गुंडा परेड कराया गया. थाने के गुंडा पंजी में दर्ज लोगों को बुला कर पुलिस ने परेड कराया और उसके बाद सभी को किसी भी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त नहीं रहने की सख्त हिदायत दी गई. उक्त जानकारी थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने दी. बताया कि 51 में से 33 से अधिक संदिग्ध गतिविधि वाले लोगों की परेड कराई गई है. उन्होंने बताया कि अपराध नियंत्रण की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है. इस मौके पर थाना के विभिन्न पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

