महापौर विभा कुमारी ने चार वार्डों में किया हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन पूर्णिया. मंगलवार की रात्रि महापौर विभा कुमारी ने नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत चार वार्डों में हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन स्विच ऑन करके एवं फीता काटकर किया. हाइमास्ट लाइट का उद्घाटन करने पहुंची महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव का स्वागत स्थानीय लोगों द्वारा किया गया. महापौर ने क्रमशः वार्ड नंबर 23 में फ्लावर मिल रोड शिवपुरी महाराणा प्रताप सिंह चौक के पास, वार्ड नंबर 09 हाउसिंग कॉलोनी में मुर्गी फार्म के पास, वार्ड नंबर 33 में नबाव टोला चौक एवं वार्ड नंबर 34 में मियाबाजार पोखर टोला में हाईमास्ट लाइट का उद्घाटन किया. उद्घाटन के मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए महापौर विभा कुमारी ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में आवश्यकतानुसार हाईमास्ट लाइट नगर निगम द्वारा लगाए जा रहे हैं. कई वार्डों में हाईमास्ट लाइट लगाने का कार्य जारी है जबकि जिन वार्डों में लाइट लगाने का कार्य पूरा हो चुका है वहां पर हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन किया जा रहा है. महापौर ने कहा कि आपलोगों के सहयोग से नगर निगम द्वारा लगातार विकासपरक काम किए जा रहे हैं, जो आगे भी जारी रहेगा. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव का स्वागत करते हुए कहा कि अब हमलोगों को अंधेरे का सामाना नहीं करना पड़ेगा. मौके पर मुख्य रूप से समाजसेवी जितेंद्र यादव, वार्ड पार्षद आतिश सनातनी, स्वपन घोष, मुर्शीदा खातुन, मेरीसतीला टोप्पो, पार्षद प्रतिनिधि मो. वसीम, मनोज साह, बहादुर यादव, दिलीप चौधरी, मुरारी झा, नजरूल इस्लाम, मो. जर्जिश, बीके सिंह, आलोक कुमार, भूलन कुमार सिंह, अंबुज कुमार, संतोष कुमार, राजेश सिंह, नागेंद्र सिंह, छोटू जी, बड़कू जी, सुखो मुर्मू, महंथ ऋषि, शंकर शर्मा, मनोज मुर्मू, योगेश्वर ऋषि, शनिचर ऋषि, नंदलाल शर्मा सहित कई स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है