पूर्णिया. लगातार भारी बारिश की संभावनाओं के बीच शुक्रवार को पूरे दिन उमस ने सताया. हालांकि, सुबह आसमान में बादल छाए रहे और कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई पर दिन चढ़ते-चढ़ते धूप की तल्खी तेज हो गयी. यह अलग बात है कि देर शाम तक बारिश हो सकती है. वैसे, आइएमडी की मानें तो अगले 24 घंटे के दौरान मेघ गर्जन और तेज हवा के साथ बारिश के आसार हैं. इस दौरान ठनका गिरने को लेकर अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. इस बीच पिछले 24 घंटे के दौरान जिले के अलग-अलग हिस्सों में कुल 15 मिलीमीटर बारिश हुई है. शुक्रवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम 33.0 एवं न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया है. पूर्णिया के मौसम पूर्वानुमान इंडेक्स की मानें तो आगामी 12 अगस्त तक झमाझम बारिश की संभावना दिख रही है, जबकि 9-10 अगस्त को बिजली की चमक व मेघगर्जन के साथ बारिश के बीच वज्रपात की भी संभावना बतायी गयी है. मौसम इंडेक्स के मुताबिक शनिवार से बारिश के कारण तापमान में भी कई दिनों तक दो से तीन डिग्री तक गिरावट होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

